मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Today 13 November: मुरैना का लाल का आज होगा अंतिम संस्कार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत यूपी में फिर लगे भूकंप के झटके - bhopal politcal news

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 13, 2022, 7:28 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
"जो अपने सपनों में सुंदरता को देखते हैं, भविष्य केवल उन्हीं के नाम होता हैं."

Horoscope For 13 November: इस राशि के जातकों पर होगी धन की वर्षा, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

मुरैना का लाल अनंतनाग में शहीद, आज सैनिक सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में मुरैना के अंबाह के रहने वाले जलसिंह सखवार शहीद हो गए थे, जिनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को किया जाएगा. इससे पहले शनिवार को मुरैना के लाल का शव घर पहुंचा, जिनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई, वहीं पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

एमपी शुरू हुई एशिया की सबसे बड़ी वायुमंडलीय प्रयोगशाला, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए एकत्र किया जाएगा डेटा
देश में सबसे बड़े वन क्षेत्र के साथ, मध्य प्रदेश में सभी तीन मौसम– गर्मी, मानसून और सर्दी – अपना पूरा चक्र पूरा करते हैं. यही वजह है कि इस एक बार जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने के लिए मध्य प्रदेश केंद्र में होगा(climate change bhopal lab). यहां स्थापित की गई ‘वायुमंडलीय प्रयोगशाला केंद्र पूरी तरह से चालू हो गया है.

Mission 2023 चुनाव से पहले चमेंकेंगी MP की खराब सड़कें, 11 सौ करोड़ का प्रस्ताव तैयार, सीएम ने दी मंजूरी
प्रदेश के दूसरे शहर ही नहीं राजधानी भोपाल में भी सड़कों MP's roads shine की स्थिति खराब है. बारिश के चलते राज्यमार्ग, मुख्य जिला मार्ग व अन्य मार्ग खराब हैं. कई सड़कों पर बने पुल भी क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में सड़क सरकार के खिलाफ बड़ा चुनावी मुद्दा न बन ग्रामीणों MP Mission 2023 न बने इसे देखते हुए सरकार एक्शन में आ गई है.

OMG! एमपी के इस गांव को लगा है श्राप! यहां बच्चा पैदा करने पर है बैन, पूरी आबादी में कोई भी यहां कि पैदाईश नहीं
Sanka Shyam Village Rajgarh: ये खबर सिर्फ हैरत के लिए नहीं है. हैरान कर देने से पहले हताश कर देने वाली भी है. एक डर को परंपरा बनाकर जब कोई गांव में जीता है तो नतीजा उस अंधविश्वास की शक्ल में सामने आता है. जिसका शिकार आगे की पीढ़ी होती है. खबर सिर्फ ये नहीं कि, एक गांव में बच्चे की पहली रुलाई पर बैन है. खबर सिर्फ ये भी नहीं कि एक गांव में मां कभी बच्चा नहीं जन्म दे सकती खबर यह है कि, हाथों में मोबाईल के साथ दुनिया को जान बूझ लेने के बावजूद भी ये गांव वही लकीर पीट रहा है. राजगढ़ जिले के सांका श्याम गांव की शिनाख्त वो गांव, जहां बच्चे के जन्म पर बैन है. 7 सौ की आबादी के बाद भी इस गांव में बच्चों की कोई पैदाइश नहीं है. देखिए मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले के सांका श्याम गांव से ETV Bharat की ग्राउण्ड रिपोर्ट.

MP Political Gossips: इंतिहा हो गई इंतजार की...एमपी में राहुल गांधी की यात्रा का यहां होगा द्वारचार
MP Political Gossips: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo Yatra mp) 20 नवम्बर को एमपी में एंट्री कर जाएगी. यात्रा का एमपी में द्वार चार बुरहानपुर में होगा. यहां निर्दलीय विधायक शेरा ने पलक पांवड़े बिछाकर पहले ही स्वागत का दम दिखा दिया. वैसे इस हिस्से में जवाबदारी अरुण यादव को दी गई, लेकिन सुरेन्द्र सिंह शेरा को जिस तरह से आगे आगे किया जा रहा है. (Andar ki laye hai) पूरे दिन एमपी की राजनीति में अरुण यादव से बीजेपी की सहानुभूति के नाम रहा.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

दिल्ली, उत्तराखंड और यूपी में भूकंप के तेज झटके, नेपाल में भी हिली धरती
दिल्ली-एनसीआर में रात करीब आठ बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे तीन दिन पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे जिसका केंद्र नेपाल में था. पड़ोसी देश में इस भूकंप की वजह से छह लोगों की मौत हो गई थी.

टी20 विश्व कप: पूर्व पाक कप्तान मुश्ताक मोहम्मद बोले, पाकिस्तान से मजबूत है इंग्लैंड टीम
इंग्लैंड-पाक ग्रैंड फिनाले की पूर्व संध्या पर, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी मुश्ताक मोहम्मद (Mushtaq Mohammad) ने बर्मिंघम, इंग्लैंड से ईटीवी भारत के कोलकाता ब्यूरो चीफ संजीब गुहा से फोन पर खास बातचीत की.

Himachal Voting Percentage: हिमाचल में 74 फीसदी से अधिक वोटिंग, पोस्टल बैलेट की गणना बाकी
हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान हुआ. चुनाव आयोग के मुताबिक शनिवार रात 12 बजे तक 74 फीसदी मतदान हुआ. जबकि अभी बैलेट की गणना बाकी है. पिछली बार साल 2017 में हिमाचल में करीब 75 फीसदी मतदान हुआ था.

विदेशी आक्रांताओं के चलते आयुर्वेद का प्रसार रुक गया :भागवत
महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आयुर्वेद को लेकर बड़ी बातें कही. उन्होंने यह भी कहा कि आयुर्वेद को वैश्विक मान्यता दिलाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है.

राजीव गांधी हत्याकांड: नलिनी श्रीहरन समेत सभी छह दोषी जेल से रिहा
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के एक दिन बाद पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के सभी छह दोषियों को जेल से रिहा कर दिया गया. शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को उम्रकैद की सजा काट रहे आरपी रविचंद्रन और नलिनी श्रीहरन समेत छह दोषियों को समय से पहले रिहा करने का आदेश दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details