मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Today 26 October: आज होगा कलंगी और तुर्रा के बीच 'अग्नियुद्ध', असम में 'मिया' संग्रहालय सील, पढ़िये आज की बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. (MP News Today)

mp news today
mp news today

By

Published : Oct 26, 2022, 7:07 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)

'जानने की शक्ति, सच को झूठ से पृथक करने वाली जो विवेक-बुद्धि है, उसी का नाम ज्ञान है. फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला पुरुष ही अपने जीवन को सफल बनाता है. तेरा-मेरा, छोटा-बड़ा, अपना-पराया मन से मिटा दो, फिर सब तुम्हारा है और तुम सबके हो. प्रबुद्ध व्यक्ति सिवाय ईश्वर के किसी और पर निर्भर नहीं रहता. तुमने जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं पर दिया जो आज तुम्हारा है, वह कल किसी और का होगा क्योंकि परिवर्तन ही संसार का नियम है.अपने अनिवार्य काम करो क्योंकि वास्तव में कार्य करना निष्क्रियता से बेहतर है'.

Aaj Ka Panchang 26 october: गोवर्धन पूजन और अन्नकूट आज, जानें शुभ चौघड़िया मुहूर्त

Horoscope For 26 October: इन राशियों के लिए मंगलमय होगा बुधवार, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गई

Hingot Yudh 2022: आज होगा कलंगी और तुर्रा के बीच 'अग्नियुद्ध', आसमान में उड़ेंगे हिंगोट

दिवाली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के मौके पर हिंगोट युद्ध का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार दीवाली के दूसरे दिन सूर्य ग्रहण होने से यह आयोजन तीसरे दिन हो रहा है. इसमें आसमान में उड़ते हुए आग के गोले दो दल के लोग एक-दूसरे पर बरसाते हैं. इंदौर के गौतमपुरा में हिंगोट युद्ध का आयोजन किया जाता है.

Chandra Grahan 2022: देव दीवाली के दिन लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, जानिए क्या होगी उठापटक

साल का दूसरा व आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर 2022 को लगने जा रहा है. वहीं इस दिन देव दीपावली भी है. जानिए चंद्र ग्रहण में सूतक काल के किन नियमों का पालन करें.

MP Teachers News: 24 हजार शिक्षकों को मिला दीपावली का तोहफा, मनपसंद जगहों पर हुआ तबादला

मध्य प्रदेश में शिक्षकों के लिए बनाई गई विभागीय तबादला नीति के तहत अपनी मनपसंद जगह पर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. इसमें 43 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए थे. इनमें से 24 हजार शिक्षकों के तबादले करने के आदेश जारी किए जा रहे हैं.

MP News: महाराष्ट्र की सियासत पर बोले विजयवर्गीय, उद्धव में परिपक्वता की कमी, शिंदे को भाजपा में लाने का प्रयास नहीं

महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी उद्धव ठाकरे में परिपक्वता आना बाकी है. वहीं एकनाथ शिंदे के भाजपा आने की अटकलों पर उन्होंने विराम लगाया है.

उज्जैन के जंतर मंतर पर सूर्य ग्रहण देखने उमड़ी लोगों की भीड़, टेलीस्कोप और सोलर चश्मे से देखा सूर्य ग्रहण

उज्जैन। उज्जैन में आंशिक सूर्य ग्रहण देखने को मिला. उज्जैन की जीवाजी राव वेधशाला जंतर मंतर पर सूर्यग्रहण देखने वालों की भीड़ लगी. जीवाजीराव वेधशाला की तरफ से सूर्य ग्रहण देखने के लिए सोलर चश्मे की व्यवस्था की गई थी, जिसके माध्यम से जनता को ग्रहण दिखाया गया.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

असम में पीएम आवास योजना के तहत आवंटित घर में बना 'मिया' संग्रहालय सील

असम पुलिस ने गोलपारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित घर में स्थापित 'मिया' संग्रहालय को सील कर दिया गया है. इससे पहले 'मिया' संग्रहालय पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि 'मिया' समुदाय के कुछ सदस्यों द्वारा इस तरह की गतिविधियों से 'असमिया पहचान' के लिए खतरा पैदा हो गया है.

चक्रवात 'सितरंग' के कारण बांग्लादेश में 18 लोगों की मौत

चक्रवात सितरंग ने सोमवार को बांग्लादेश के कुछ हिस्सों में तबाही मचाई. तूफान के कारण विभिन्न घटनाओं में तीन बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई है.

फिरोजाबाद में तीन साल की मासूम ने मौत को दी मात, 3 दिनों तक कुएं में भूखी-प्यासी यूं रही जिंदा

फिरोजाबाद में एक बच्ची अचानक से कुंए में गिर गई थी. जिसे तीन दिन बाद आज पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बच्ची का इलाज सीएचसी में चल रहा है.

तेलंगाना HC का फैसला खारिज, SC ने डीएनए टेस्ट पर रोक लगाते हुए कहा- बच्चों को वस्तु न समझें

सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाईकोर्ट के उस फैसले को रद्द कर दिया, जिसमें हाईकोर्ट ने दो बच्चों के डीएनए टेस्ट का आदेश दिया था. इस डीएनए टेस्ट से पितृत्व विवाद का हल होना था. सुप्रीम कोर्ट ने इसे निजता का उल्लंघन बताया है. कोर्ट ने कहा कि बच्चों को वस्तु न समझें, क्योंकि डीएनए टेस्ट से उनकी निजता का उल्लंघन होगा.

तमिलनाडु में कार विस्फोट मामले में पांच गिरफ्तार, लगाया गया यूएपीए

तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीते रविवार को एक कार में हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. पुलिस ने धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत केस दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details