आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
मेहनत करने से दरिद्रता नहीं रहती, धर्म करने से पाप नहीं रहता, मौन रहने से कलह नहीं होता और जागते रहने से भय नहीं होता.
Aaj Ka Panchang 5 September: क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात का चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करेंHoroscope For 5 September
देश-विदेश की बड़ी खबरें
उद्योगपति साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज, मौत के बाद सड़क सुरक्षा का मुद्दा सुर्खियों में
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का अंतिम संस्कार आज दिन के 11 बजे मुंबई के वर्ली श्मशान घाट में किया जाएगा. रविवार को एक सड़क हादसे में उनका निधन हो गया था. इस बीच हादसे से पहले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
अमेरिकी यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को पहुंचे पीयूष गोयल, IPEF की मंत्रिस्तरीय बैठक में लेंगे भाग
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल छह दिन की अमेरिका यात्रा पर सैन फ्रांसिस्को पहुंच गये हैं. अमेरिका में वह अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगे. इन बैठकों में दोनों देशों के व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों पर चर्चा होगी.
कोयला तस्करी मामला में सुप्रीम कोर्ट से अभिषेक बनर्जी को राहत, कर सकेंगे विदेश यात्रा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान की और उन्हें विदेश यात्रा करने की भी अनुमति दी.
लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है
मध्यप्रदेश की खबरें
दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद शिवराज कैबिनेट का मंत्रीमंडल विस्तार तय, 6 से 7 मंत्रियों के बदलेंगे विभाग
मध्यप्रदेश में लंब समय से मंत्रीमंडल विस्तार की खबरें सुनने मिल रही हैं. इसी बीच खबर है कि जिन मंत्रियों की खराब परफॉर्मेंस हैं, उनके विभाग बदले जाएंगे. जिसके लिए सीएम शिवराज को दिल्ली से हरी झंडी मिल गई है.
मध्यप्रदेश में होगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, महाकाल के करेंगे और नर्मदा में लगाएंगे डुबकी
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा एमपी में 16 दिन रहेगी. राहुल गांधी एमपी में नर्मदा स्नान भी करेंगे और महाकाल के दर्शन के लिए भी जाएंगे. उनका समाज के हर वर्ग से संवाद और संपर्क रहे इसका भी प्लान बनाया गया है. यात्रा जहां से भी गुजरेगी वहां के धार्मिक स्थलों और शहीद स्मारकों पर भी राहुल नमन करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक का हमला- टुकड़े टुकड़े गिरोह वाले तो BJP, RSS हैं
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा BJP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS देश में असली टुकड़े-टुकड़े गिरोह हैं. जबकि 'भारत जोड़ो' विपक्षी दल की यात्रा का उद्देश्य लोगों को बांधना है. भाजपा और संघ न केवल अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो की नीति का प्रचार कर रहे हैं, बल्कि देश में नफरत, कटुता और विभाजन को भी आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रहे हैं.
ओबीसी को 27 फ़ीसदी आरक्षण पर सुनवाई जारी, EWS के मामले में सुनवाई से इनकार
हाईकोर्ट में ओबीसी आरक्षण के पक्ष और विपक्ष में 63 याचिकाएं लगाई गई हैं. जिनपर एक साथ सुनवाई की जा रही है. खास बात यह है कि कोर्ट ने ईडब्ल्यू को 10 फीसदी रिजर्वेशन दिए जाने के मामले को चुनौती देने वाले मामलों पर सुनवाई से इनकार कर दिया है.