वायुसेना को जल्द मिलेंगे 83 स्वदेशी तेजस
वायुसेना को जल्द 83 स्वदेशी तेजस मिलेंगे. आज IAF और HAL के बीच होगी 48,000 करोड़ रु की डील होगी.
किसान महापंचायत का आयोजन
कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली के किसान संगठनों के आवाहन पर ग्वालियर में भी 33 दिन से फूलबाग पर माकपा व किसान नेता संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. दो दिन पहले उनके धरने पर तिरंगा हाथ में लेकर कुछ लोगों ने हमला किया था. इसी के बाद से प्रशासन और पुलिस लगातार इस आंदोलन को बंद कराना चाहती है. हमले के विरोध में और किसानों के हक में आगे की रणनीति बनाने के लिए आज बुधवार को फूलबाग चौराहा पर किसान महापंचायत होनी है.
आम लोगों से मिलेंगी पर्यटन मंत्री
इंदौर में मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर इंदौर में आम लोगों से मुलाकात करेंगीं. नगरीय निकाय चुनाव के पहले उषा ठाकुर की इस मुलाकात के कई मायन निकाले जा रहे हैं.
सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया का भिंड दौरा
सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद सिंह भदौरिया का भिंड जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. यहां वे अटेर विधानसभा क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतो में विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण करेंगे. साथ ही लोगों से मुलाकात भी करेंगे.
मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया शिकायत निवारण शिविर
भोपाल जिले में आज से दो दिवसीय शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें अनुकंपा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा. भोपाल जिले में 28 मामले लंबित हैं.
कांग्रेस नेता असलम शेरवान आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इंदौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असलम शेरवान आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
निजी अस्पतालों के खिलाफ प्रदर्शन
आज इंदौर कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन होगा. निजी अस्पताल की मनमानी बताई जा रही है विरोध की वजह.
निजी अस्पतालों के खिलाफ प्रदर्शन चौरी-चौरा शताब्दी समारोह
चौरी-चौरा शताब्दी समारोह पर वंदे मातरम गायन के 50,000 वीडियो अपलोड कर योगी सरकार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगी. इस पूरे कार्यक्रम पर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम नजर रखेगी.
हरियाणा में इंटरनेट सेवा बंद
खट्टर सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अब हरियाणा में 3 फरवरी शाम 5 बजे तक 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी. इनमें कैथल, जींद, पानीपत, रोहतक, चरखी दादरी, सोनीपत और झज्जर शामिल है. यहां वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं (2जी/3जी/4जी/सीडीएमए/जीपीआरएस) एसएमएस सेवाओं (केवल ब्लक एसएमएस) और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि 3 फरवरी, 2021 शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी है.