मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में बारिश के चलते एक तरफ झुक गया 3 मंजिला मकान, खाली कराकर किया गया जमींदोज - भोपाल में तीन मंजिला मकान पर जमींदोज

भोपाल के जोगीपुरा में एक 3 मंजिला मकान बारिश की वजह से झुक गई थी. इसे नगर निगम और जिला प्रशासन ने जेसीबी के माध्यम से तोड़ डाला. कार्रवाई के पहले ही मकान को खाली करवा लिया गया था.

house was demolished bhopal
भोपाल में मकान को जमीदोंज किया गया

By

Published : Jul 1, 2023, 10:30 PM IST

भोपाल में मकान को तोड़ा गया

भोपाल:राजधानी में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई है. भोपाल के लक्ष्मी गल्ला मंडी के पास बना एक 3 मंजिला मकान भी बारिश के चलते झुक गया और उसकी दीवारों में दरार आ गई. जैसे ही इसकी सूचना वहां रह रहे लोगों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में आसपास के लोगों को इत्तला दी. जिसके बाद नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला यहां पहुंचा और सुरक्षा के तौर पर 3 मंजिला मकान में रह रहे 4 परिवार के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इसके बाद जेसीबी के माध्यम से 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके बाद आसानी से इस मकान को जमींदोज कर दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को भी खाली करा लिया गया था.

ये थी खामी: यह मकान हारुन सिद्दीकी का बताया जा रहा है. जिनकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है. जबकि उनका पूरा परिवार किसी अन्य स्थान पर रहता है. 3 मंजिला इमारत में 4 परिवार किराए से रहते थे, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इमारत के निर्माण को लेकर भवन अनुज्ञा शाखा से ही अनुमति नहीं दी गई थी. इस मकान को बिना पिलर और कॉलम के सहारे तीन मंजिला तक बना दिया गया था.

Also Read

मकान को किया गया जमींदोज:नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि "इमारत के निर्माण में लापरवाही बरती गई थी. 40 साल पुराने मकान के निचले हिस्से में तो निर्माण था, लेकिन ऊपर के कोलम नहीं थे. जिस वजह से यह बिल्डिंग एक ओर झुक गई थी. ऊपर के कमरों का निर्माण कुछ समय पहले ही हुआ था. अधिक बारिश के चलते नमी के कारण इमारत एक फीट नीचे धस गई थी. इस बिल्डिंग के आगे का हिस्सा एक ओर झुक गया था. यह बगल की दूसरी इमारतों पर टिक गई थी. हादसे की आशंका के चलते आसपास के मकानों को भी खाली करा दिया गया था. इसके बाद यह कार्रवाई की गई और मकान को जमींदोज कर दिया गया."

ABOUT THE AUTHOR

...view details