भोपाल:राजधानी में हो रही बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश बन गई है. भोपाल के लक्ष्मी गल्ला मंडी के पास बना एक 3 मंजिला मकान भी बारिश के चलते झुक गया और उसकी दीवारों में दरार आ गई. जैसे ही इसकी सूचना वहां रह रहे लोगों को लगी तो उन्होंने आनन-फानन में आसपास के लोगों को इत्तला दी. जिसके बाद नगर निगम और जिला प्रशासन का अमला यहां पहुंचा और सुरक्षा के तौर पर 3 मंजिला मकान में रह रहे 4 परिवार के लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. इसके बाद जेसीबी के माध्यम से 3 मंजिला मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. जिसके बाद आसानी से इस मकान को जमींदोज कर दिया गया. सुरक्षा की दृष्टि से आसपास के क्षेत्र को भी खाली करा लिया गया था.
ये थी खामी: यह मकान हारुन सिद्दीकी का बताया जा रहा है. जिनकी काफी समय पहले मृत्यु हो चुकी है. जबकि उनका पूरा परिवार किसी अन्य स्थान पर रहता है. 3 मंजिला इमारत में 4 परिवार किराए से रहते थे, जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है. नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार, इमारत के निर्माण को लेकर भवन अनुज्ञा शाखा से ही अनुमति नहीं दी गई थी. इस मकान को बिना पिलर और कॉलम के सहारे तीन मंजिला तक बना दिया गया था.