भोपाल। जिला न्यायालय में पीएफआई के 13 सदस्यों को पेश किया गया है. जहां कोर्ट ने 12 लोगों को जेल भेज दिया है. जिसमें महाराष्ट्र का भी एक आरोपी था. जबकि एक सदस्य को रिमांड पर भेजा है. कोर्ट ने एटीएस को 2 दिन की रिमांड दी है. एटीएस को इस पूरे मामले में पूर्व में 8 दिन की रिमांड मिली थी. mp news) (bhopal court sent 12 members of PFI to jail) (NIA action on PFI in mp)
पीएफआई सदस्यों पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई: पूर्व में अनवर को एटीएस ने किया था गिरफ्तार: राजधानी भोपाल में गुरुवार को जिला न्यायालय में पीएफआई के 13 सदस्यों को रिमांड के बाद न्यायालय में पेश किया गया. जिन्हें 14 दिन के लिए जेल रिमांड पर भेज दिया गया है. इसके अलावा अनवर नाम के सदस्य को यूएपीए एक्ट के तहत न्यायालय में पेश किया गया. जहां उसे 2 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है. बता दें कि पीएफआई के 25 सदस्यों को प्रदेश भर में एटीएस की टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की थी. उनसे पूछताछ का सिलसिला जारी है. पीएफआई के सदस्यों पर यूएपीए एक्ट तहत कार्रवाई की गई है.