मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: जिन घरों में हैं 6 से अधिक मतदाता, उनका वेरिफिकेशन करेंगे गजेटेड ऑफिसर - Voter ID verification in MP

मध्यप्रदेश में नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी को ध्यान में रखकर चुनाव आयाेग वोटर आईडी कार्ड के वेरिफिकेशन के काम में तेजी ला रहा है. साथ ही फर्जी वोटर आईडी को खत्म करने की मुहिम शुरू कर रहा है.

Voter ID verification in MP
एमपी में वोटर आईडी का वेरिफिकेशन

By

Published : Jul 15, 2023, 6:43 PM IST

भोपाल। एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए वोटर आईडी कार्ड का पुनरीक्षण कार्य 2 से 30 अगस्त तक चलेगा. पुनरीक्षण कार्य विशेष अभियान की तरह चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत वोटर आईडी कार्ड और बूथ का मिलान किया जा रहा है. साथ ही फर्जी वोटर आईडी कार्ड यानी ऐसे मतदाता जो संदिग्ध हैं उनका वेरिफिकेशन किया जा रहा है. लेकिन अब एक बड़ी बात सामने आई है कि जिन घरों में 6 से अधिक मतदाता हैं, ऐसे मकानों का खास वेरिफिकेशन कराया जाएगा. इसका जिम्मा राजपत्रित अधिकारियों को दिया जा रहा है.

राजपत्रित अधिकारी को दिए गए वेरिफिकेशन:मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि "सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि वे इस तरह का वेरिफिकेशन शुरू कर दें. ताजा जानकारी के अनुसार अभी एमपी में 5 करोड़ 39 लाख 87 हजार 876 मतदाता हैं. यह भी बताया गया है कि 2 अगस्त को सभी मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशित कर दिए जाएंगे. इसके बाद सभी दलों से दावे आपत्ति बुलवाए जाएंगे. आपत्ति के आवेदन 30 अगस्त तक स्वीकार किए जांएगे. बता दें कि एमपी कांग्रेस कमेटी ने 6 से अधिक मतदाता वाले मामले की एक शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी को की थी. इसके बाद ही राजपत्रित अधिकारी से ऐसे मकानों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश हुए हैं.

Also Read

नगरीय निकाय चुनाव के बाद से निर्वाचन सूची में गड़बड़ी सामने आई थी:एक साल पहले एमपी में जब नगरीय निकाय चुनाव हुए थे तो उसके बाद से ही नामावली सूची में गड़बड़ियां सामने आने लगी थीं. इसके बाद हाल ही में भोपाल की नरेला सीट को लेकर पिछले चुनाव में हारने वाले कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह चौहान ने शिकायत की थी कि नरेला के एक एक घर में मतदाताओं की संख्या अधिक है. इसके बाद इस तरह की शिकायतें देवास, उज्जैन, जबलपुर समेत दूसरे जिलों से भी आई. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि निर्वाचन सूची का रिव्यू ठीक ढंग से किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details