भोपाल।यदि आप डायबिटीज पेशेंट हैं और इस डर से आम खाने से परहेज करते हैं कि इससे आपकी ब्लड शुगर बढ़ जाएगी... तो आप सुंदरजा आम का स्वाद बिना डर उठा सकते हैं. इस आम की खासियत ही यह है कि इसे खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है. देश-विदेश में इस सुंदरजा आम ने विंध्य क्षेत्र को अलग पहचान दी है. अपनी अलग खासियत के चलते कुछ समय पहले ही इसे जीआई टैग मिल चुका है. भोपाल में चल रहे आम महोत्सव में लोगों को यह आम खूब लुभा रहा है.
यह है इस आम की खासियत:रीवा के गोविंदगढ़ से आए दिनेश कुमार बताते हैं कि सुंदरजा आम सिर्फ रीवा के गोविंदगढ़ में ही पैदा होता है. यहां की जलवायु इन आमों के पेड़ों के लिए उम्दा मानी जाती है. इस आम को जीआई टैगिंग मिल चुकी है. इस आम की सबसे खास बात यह है कि इस आम में विटामिन ए 8 प्रतिशत मात्रा में पाया जाता है. 50 प्रतिशत विटामिन सी, 24 फीसदी कार्बोहाईड्रेट और चीनी की मात्रा 22 फीसदी होती है. इसका औषधीय गुण यह है कि डायबिटीज के पेशेंट यदि इन्हें खाते हैं, तो यह नुकसान नहीं पहुंचाता है. यही वजह है कि डायबिटीज के पेशेंट इस आम को खूब पसंद करते हैं.