भोपाल। मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग नई पहल शुरू करने जा रहा है. जिसमें धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि की पूजा प्रदेश के सभी चिकित्सा विभागों में की जाएगी. इसको लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि धन्वंतरि भगवान विष्णु के अवतार हैं. धन्वंतरि भगवान की पूजा स्वास्थ्य लाभ के लिए ही की जाती है. इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है. (mp news) (lord dhanvantari worship in medical college in mp) (sarang announce dnvantari worship in medical)
मेडिकल कॉलेजों में होगी भगवान धन्वंतरि की पूजा: भगवान धन्वंतरि की जयंती पर मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना की जाएगी. इसी साल धनतेरस से इस कार्यक्रम की शरुआत होगी. जिसमें मेडिकल छात्र, डॉक्टर और अस्पताल में जो मरीजों के परिजन मिलकर भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना करेंगे. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य मध्यप्रदेश को स्वस्थ मध्यप्रदेश बनाना है. मंत्री ने कहा कि हर साल मध्य प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 22 अक्टूबर को धनतेरस है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भोपाल और इंदौर के मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.