मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे जबलपुर, थोड़ी ही देर में सभा को करेंगे संबोधित

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2023, 10:20 AM IST

Updated : Oct 5, 2023, 3:34 PM IST

15:33 October 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जबलपुर पहुंचे.
  2. थोड़ी ही देर में सभा को करेंगे संबोधित.

12:47 October 05

चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले जैन मंदिर पहुंची प्रियंका गांधी

धार। मध्य प्रदेश में आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी चुनावी रैली के लिए धार पहुंची. जिले के मशहूर श्री मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पर दर्शन कर उन्होने इलेक्शन कैंपेन की शुरुआत की. यहां प्रियंका पहली बार आई और उन्होने मंदिर में दर्शन करने के बाद भारत देश की शांति और समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा साथ ही देश में सौहार्द के लिए प्रार्थना की.

Priyanka Gandhi LIVE: मध्य प्रदेश के धार से बीजेपी पर प्रियंका गांधी का धारदार वार, मांग रही हैं सरकार से जवाब

11:36 October 05

इंदौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा

इंदौर एयरपोर्ट पर कांग्रेस की वरिष्ट नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पहुंची.

इंदौर एयरपोर्ट से मोहन खेड़ा के लिए होगी थोड़ी देर में रवाना.

कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने की प्रियंका गांधी की इंदौर एयरपोर्ट पर आगवानी.

09:36 October 05

प्रियंका गांधी आज धार में करेंगी जनसभा को संबोधित

  1. मध्य प्रदेश में विधानसभा के चुनावी घमासान के बीच कांग्रेस अब अपना फोकस आदिवासियों पर.
  2. आज प्रियंका गांधी मालवा निमाड़ के आदिवासी अंचल धार के मोहनखेड़ा में जनसभा को करेंगी संबोधित
  3. गांधी परिवार के एक बार फिर मलवा निर्माण के आदिवासी अंचल में पहुंचने से कांग्रेस को विधानसभा में राजनीतिक लाभ की संभावना.
  4. प्रियंका गांधी सुबह 9:15 बजे दिल्ली से रवाना होकर 11:45 बजे इंदौर पहुंचेगी.
  5. इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत के बाद वह 11:00 बजे इंदौर से मोहनखेड़ा धार के लिए रवाना होगी.
  6. 11:40 बजे मोहन खेड़ा के प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल पर पूजा अर्चना करेंगी.
  7. 12:10 पर प्रियंका गांधी टंट्या मामा के समाधि स्थल पर माल्यार्पण करने पहुंचेगी.
  8. 12:20 पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी और करीब पौने दो बजे प्रियंका गांधी मोहनखेड़ा से रवाना होकर इंदौर पहुंचेगी.
  9. 2:15 बजे इंदौर से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी.
  10. इधर कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी के स्वागत के लिए व्यापक तैयारियां की.

09:07 October 05

पीएम ये कर सकते हैं घोषणाएं, इनका होगा शिलान्यास

  1. पीएम मोदी का प्रवास, प्रदेश को मिलेंगी करोड़ों की सौगातें.
  2. 5 अक्टूबर को महाकौशल के प्रमुख केंद्र जबलपुर पहुंच रहे हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
  3. जबलपुर से प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य सीटों को साधने की रहेगी कोशिश.
  4. वीरांगना रानी दुर्गावती के जयंती उपलक्ष्य में विशाल सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित.
  5. विकास की सौग़ात देने कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे मोदी.
  6. 100 करोड़ की लागत से बन रहे रानी दुर्गावती के स्मारक का करेंगे शिलान्यास.
  7. GAIL की 352 KM लंबी विजयपुर - औरैया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का करेंगे लोकार्पण.
  8. वही मुंबई - नागपुर- झारसगुड़ा के बीच 317 KM लंबी CNG गैस लाइन का करेंगे शिलान्यास.
  9. जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नये टर्मिनल का करेंगे उद्घाटन.
  10. 128 करोड़ की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत नई तकनीक से आवास निर्माण की सौगात देंगे.
  11. 2350 करोड़ की मंडला, जबलपुर और डिंडोरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नई परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला.
  12. सिवनी जिले के लिए 100 करोड़ से ज्यादा की लागत की जल जीवन मिशन के कार्यों का होगा शुभारंभ.
  13. 4800 करोड़ की की लागत से सड़कों के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास.
  14. 1850 करोड़ की रेल परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे पीएम मोदी.
  15. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह सभा राजनीतिक दृष्टि से बहुत अहम है, क्योंकि इसके जरिए न केवल जबलपुर बल्कि पूरे महाकौशल को साधने की तैयारी है.

09:01 October 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा और व्यवस्था

  1. स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा में रहेगा पीएम मोदी का काफिला.
  2. डुमना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल होगा, एसपीजी की सुरक्षा में.
  3. शहर पहुंच चुकी है एसपीजी की टीम.
  4. डुमना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल का एसपीजी की टीम ने लिया जायजा.
  5. पीएम मोदी के कारकेड में होंगे बुलेट प्रूफ वाहन.
  6. 37 घंटे तक शहर रहेगा नो फ्लाई जोन.
  7. 4 अक्टूबर की सुबह से 5 अक्टूबर की रात तक रहेगा नो फ्लाई जोन.
  8. ड्रोन,पैराग्लाइडिंग,हॉट एयर बैलून जैसे अन्य उड़ने वाले उपकरणों पर लगाई गई रोक.
  9. डुमना एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल गैरिसन ग्राउंड तक 15 किलोमीटर की क्षेत्र में लगाई गई रोक.
  10. 5 अक्टूबर को डुमना एयरपोर्ट पर केवल हवाई यात्रियों को ही दिया जाएगा प्रवेश.
  11. 2500 जवान एयरपोर्ट से गैरीसन मैदान तक की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए.

08:53 October 05

मोदी महाकौशल से भरेंगे चुनावी हुंकार, प्रियंका का धार से बीजेपी पर धारदार हमला

जबलपुर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं, प्रधानमंत्री जबलपुर में लगभग 2 घंटे रहेंगे. आइए जानते हैं पीएम का मिनिट टू मिनिट प्रोग्राम

  1. दोपहर 1 :10 बजे जयपुर से जबलपुर के लिए भरेंगे उड़ान
  2. दोपहर 2:50 बजे पीएम मोदी का जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर होगा आगमन
  3. दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी पहुचेंगे सभा स्थल गैरिसन ग्राउंड
  4. गैरिसन ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
  5. पीएम मोदी शाम 5:10 बजे जबलपुर से दिल्ली होंगे रवाना.
Last Updated : Oct 5, 2023, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details