बैतूल। जिले के शाहपुर एकलव्य विद्यालय में मेस संचालक से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते प्राथमिक शिक्षक और चपरासी को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा. टीम ने आरोपियों को कोर्ट में किया पेश.
MP News Live: ग्वालियर में चिकन का डिश सर्व नहीं करने पर रेस्टूरेंट संचालक पर जानलेवा हमला, किडनैपिंग की कोशिश - Gwalior Crime News
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 12, 2023, 1:32 PM IST
|Updated : Sep 12, 2023, 7:05 PM IST
19:04 September 12
18:55 September 12
ग्वालियर। रेस्टोरेंट संचालक के द्वारा चिकन नहीं देने पर कार सवार बदमाश युवकों ने दुकानदार का फोड़ा सिर. जबरन संचालक प्रितपाल सिंह को उठाकर ले जाने का किया प्रयास. आसपास मौजूद लोगो ने संचालक को बचाया. पुलिस ने संचालक को घायल हालत में अस्पताल में कराया भर्ती. रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना. पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ किया मामला दर्ज. इंदरगंज थाना क्षेत्र के जिंसी नाला स्थित मांगू चिकन सेंटर की घटना.
18:55 September 12
देखें कैलाश विजयवर्गीय से खास बातचीत Etv Bharat Madhya Pradesh पर
ग्वालियर। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजय वर्गीय की ETV भारत की खास बातचीत.
ETV भारत से बोले कैलाश विजयवर्गीय, ग्वालियर चंबल अंचल में उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस ने पिछली बार झूठ और भ्रम फैलाया था और वादे पूरे नहीं किए थे. सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणियों को लेकर कहा- मैं चेतावनी देना चाहता हूं कि जो मंसूबे पाल कर बैठे हैं कि सनातन धर्म को नष्ट कर देंगे वह तो क्या उनकी सभी पीढ़ियां आ जाएं तब भी सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाएंगे. सनातन धर्म है और हमेशा रहेगा, सनातन धर्म का झंडा सारे विश्व में शांति और सद्भाव का संदेश देगा. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के द्वारा कांग्रेसियों पर ED और IT की छापे डालने पर कहा. दिग्विजय सिंह जनता को भ्रमित करते रहते हैं. वह सीधे कभी भी चुनाव नहीं लड़ते हैं और जनता को भ्रमित करते रहते हैं.
17:03 September 12
- ग्वालियर। कांग्रेस के युवा नेता नज़र बंद, जन आशीर्वाद यात्रा से पहले कांग्रेस के युवा नेता नज़र बंद
- युवा नेता आकाश शर्मा और ब्लॉक अध्यक्ष तोहिद अहमद नज़रबंद
- ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में लेकर नज़र बंद किया
- जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध की आशंका के चलते किया नज़रबंद
16:40 September 12
बड़वानी में जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान निवाली में गरजे अनुराग ठाकुर. कांग्रेस को लेकर कहा कि राम के अस्तित्व पर सवाल उठाती है, उसके सहयोगी सनातन धर्म को जड़ से उखाड़ने की बात करते है. हिंदुओ पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते है. रामनवमी के जुलूस पर बम फेकते हैं, गोली चलाते है. रामायण और सीता का अपमान करते हैं. कांग्रेस चुनाव के समय भक्त बनकर वोट की राजनीति करती है. बाबा साहब के संविधान का अपमान करती है ।
13:27 September 12
दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
भोपाल। एमपी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान. "अब हर जिले में ID के साथ ही IT सेल के कार्यालय खोले जाएंगे. इसके लिए ज्यादा से ज्यादा अधिकारियों की भर्ती की जा रही है. ED, ID छत्तीसगढ़ में सभी मंत्रियों और सरकारी अधिकारियों के पीछे लगी है क्योंकि वो 5 साल से सरकार में हैं. वो मप्र में विपक्ष पर धावा बोलने की योजना बना रहे हैं... इससे उनकी घबराहट का पता चलता है... कांग्रेस किसी चीज से नहीं डरती, जिन्होंने अघोषित संपत्ति इकट्ठा की है, उन्हें डरना चाहिए...''
13:26 September 12
ग्वालियर में बर्थ डे पार्टी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल
- ग्वालियर चम्बल अंचल में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग
- बर्थ डे पार्टी में रायफल से की हर्ष फायरिंग
- बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर का बताया जा रहा हैं वीडियो
- फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- फायरिंग का वायरल वीडियो पुलिस तक पहुंचा पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
13:20 September 12
उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ पहुंचे ग्वालियर
- ग्वालियर।उप राष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ग्वालियर विमानतल पर पहुंचे
- ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने की अगवानी
- थोड़ी देर रुकने के बाद राजस्थान के धौलपुर के लिए हुए रवाना