मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE तीसरे वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में शामिल होने जबलपुर पहुंचे डॉ सुधांशु त्रिवेदी, बोले- विश्व में श्रेष्ठतम मानव मूल्यों पर पूजे जाते हैं श्रीराम - BHOPAL POLITICS

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Jan 6, 2023, 3:01 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 5:39 PM IST

17:37 January 06

तीसरे वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में बोले डॉ सुधांशु त्रिवेदी

  • तीसरे वर्ल्ड रामायण कांफ्रेंस में बोले डॉ सुधांशु त्रिवेदी.
  • राम के नाम से चित्र के साथ पवित्रता भी उभर कर आती है.
  • धर्म कर्म और शौर्य के साथ भगवान राम दुनिया मे अद्भुत भगवान है.
  • श्री लंका को भारत ने तारा दिया और श्री लंका ने भारत को बुद्ध.
  • राम सभी धर्मों और नास्तिक सभी से जुड़े है.
  • मै चुनौती से कह सकता हूँ दुनिया के सभी कोनो में भगवान राम को पूजा जाता है.
  • भगवान राम का चरित्र वैश्विक है, राम शब्द का अर्थ संस्कृत के रम से है.
  • राम और रावण मुनष्य के अंदर की आध्यात्मिक यात्रा के प्रतीक है.
  • सामाजिक यात्रा में भगवान राम का अहम संदेश है.
  • समाज मे धर्म की स्थापना तब तक नहीं हो सकती जब तक अंतिम व्यक्ति को सम्मान नहीं मिल जाता.
  • भगवान राम को मछुआरा समाज के निषाद ने गंगा पार कराया था और आज आदिवासी राष्ट्रपति के कार्यकाल में बन रहा है भगवान राम का मंदिर.
  • कांग्रेस पर मंदिर बनने की तारीख न बताने पर साधा निशाना.
  • भगवान राम का मंदिर कोई तारीख नहीं थी,अयोध्या में बन रहा है भगवान राम का भव्य मंदिर.
  • भगवान राम को श्री लंका सरकार ने वास्तविक बताया और भारत मे कांग्रेस सरकार ने काल्पनिक बताया.

17:36 January 06

अपनी ही सरकार के मंत्री पर विधायक अजय विश्नोई ने फिर साधा निशाना

  • अपनी ही सरकार के मंत्री पर विधायक अजय विश्नोई ने फिर साधा निशाना.
  • ट्वीट कर कहा है कि संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को वर्ल्ड रामायण कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन मे आना था.
  • पर वो नहीं आई, उन्होंने लिखा है कि ठीक भी है जब सभी संस्कृति इंदौर व मालवा में उपलब्ध है तो गोंडवाना व महाकौशल की संस्कृति की परवाह क्यों की जाए

17:34 January 06

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे जबलपुर

  • भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी पहुंचे जबलपुर.
  • वर्ल्ड रामायण कॉन्फ़्रेंस में पहुंचे सुधांशु त्रिवेदी.
  • आयोजन स्थल में बनी सीता की अयोध्या का किया अवलोकन.
  • मीडिया से बातचीत में बोले त्रिवेदी.
  • आध्यात्मिक तौर पर इस प्रकार के आयोजन भारत को विश्व गुरु बनाने में प्रेरणादायक.
  • विश्व में श्रेष्ठतम मानव मूल्यों पर भगवान श्रीराम पूजे जाते है.
  • ऐसे आयोजनों से कोई भी व्यक्ति ख़ुद को संस्कारित कर सकता है.

15:20 January 06

2023 को चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक

  • 2023 को चुनाव को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक
  • स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कमलनाथ ने शनिवार को बुलाई बैठक
  • कमलनाथ से सभी जिला प्रभारियों की बैठक बुलाई

14:59 January 06

संजयगांधी अस्पताल में भर्ती ट्रेनी पायलट का हाल जानने पहुंचे एडीजी और कमिश्नर

  • संजयगांधी अस्पताल में भर्ती ट्रेनी पायलट का हाल जानने पहुंचे एडीजी और कमिश्नर.
    हादसे में पायलट की अस्पताल ले जाते समय हुई थी मौत.

14:56 January 06

कांग्रेस शिवराज सरकार के 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार का जल्द ही पूरा काला चिट्ठा सामने रखेगी

  • कांग्रेस शिवराज सरकार के 15 मंत्रियों के भ्रष्टाचार का जल्द ही पूरा काला चिट्ठा सामने रखेगी.
  • 15 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस एविडेंस के साथ जल्द ही आरोप पत्र सामने लाएगी.

14:55 January 06

जीतू पटवारी का सीएम पर निशाना

  • जीतू पटवारी ने गोविंद सिंह मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना.
  • सीएम जब किसी छोटे कर्मचारी और कलेक्टर को मंच से हटा देते हैं तो फिर मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मामले में आखिर मुख्यमंत्री अपना मुंह बंद क्यों कर लेते हैं.

14:52 January 06

सीडी मामले पर जीतू पटवारी का बयान

  • सीडी बयान को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी का बयान.
  • आखिर नरोत्तम मिश्रा का पूरा ध्यान सीडी पर क्यों रहता है.
  • जिस दिन सीडी बाहर आएगी सबसे ज्यादा गाज उन्हीं पर गिरेगी.
Last Updated : Jan 6, 2023, 5:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details