-मुरैना में पठान फिल्म का हुआ विरोध.
-बजरंग दल के एक कार्यकर्ताओं ने थिएटर पर किया विरोध प्रदर्शन.
-गोल्ड सिनेमा थिएटर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान फ़िल्म के पोस्टर फाडे़, लगाई आग.
-शाहरुख खान के चित्र पर मारे जूते चप्पल.
-कार्यकर्ताओं जय जय श्री राम के लगा रहे हैं नारे.
-फिल्म नहीं चलने देने की दे रहे हैं चेतावनी.
-मुरैना के गोल्ड सिनेमा, मयूर सिनेमा और मुरैना सिनेमा थिएटर के मैनेजरों ने शो को किया रद्द.
-रक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल तैनात
MP News Live: सिनेमा घरों में रिलीज से पहले पठान ऑनलाइन लीक! MP में हंगामा, विरोध की आंच कई राज्यों तक पहुंची
14:21 January 25
14:20 January 25
- मध्यप्रदेश के 25 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को राष्ट्रपति पदक दिया जाएगा.
-गृह मंत्रालय द्वारा चार वीरता, चार विशिष्ट सेवा व 17 सराहनीय सेवा पदक देने की घोषणा की गई है.
12:31 January 25
इंदौर में पठान फिल्म का पहला शो कैंसल, पोस्टर फाड़ा गया, हंगामे के बाद सिनेमा घरों की सुरक्षा बढ़ी
- एमपी में बजरंग दल समेत हिंदू संगठनों ने सिनेमाघरों में हंगामा किया. पठान के फर्स्ट शो से पहले कई सिनेमा में स्टाफ ऑफिस से बाहर निकाल दिया और जमकर प्रदर्शन हुआ. मल्टीप्लेक्सेस को पठान फिल्म नहीं चलाने की चेतावनी दे रहे हैं. सुरक्षा के लिए प्रशासन ने सिनेमा घरों के बाहर और अंगर भारी संख्य में पुलिस फोर्स तैनात किया है.
- शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण स्टारर यह फिल्म भारत में 5.200 सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज की गई है. इंदौर में विरोध के चलते पहला शो रद्द कर दिया गया है.
- सिनेमा घरों में रिलीज से पहले एक और बुरी खबर शाहरुख के लिए आई. बताया जा रहा है कि थिएटर में आने से पहले ही ऑनलाइन पठान फिल्म लीक हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है और सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स में ही पायरेटेड वर्जन आने की बात कही जा रही है.
12:14 January 25
- इंदौर- फिल्म पठान को लेकर बजरंग दल ने किया इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में उग्र प्रदर्शन. बैनर पोस्टर को फाड़कर किया प्रदर्शन साथ ही बजरंग दल कार्यकर्ता हाथों में डंडे लेकर पहुंचे सिनेमा घर.
- बजरंग दल के विभाग संयोजक तन्नू शर्मा का बयान- पहले सिनेमा मालिक दी जाएगी समझाईश. उसके बाद किया जाएगा दे दना दन, बड़ी संख्या में हाथों में डंडे लेकर पहुंचे हैं बजरंग दल कार्यकर्ता जमकर किया जा रहा है विरोध.
- उज्जैन- सिनेमाघरों में आज पठान फिल्म रिलीज हुई है. विवादों में बनी रही फिल्म की सुरक्षा को देखते हुए PVR Cinema घरों के बाहर भारी सुरक्षा बल लगाया गया है.
- ग्वालियर में भी लगातार फिल्म पठान का बजरंग दल के कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं. सिनेमाघरों पर सुरक्षाकर्मी तैनात.
- मध्य प्रदेश के सभी मल्टीप्लेक्सेस की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके अलावा सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों को भी एहतियात बरतने के निर्देश जारी.
12:03 January 25
पठान को लेकर मध्य प्रदेश में हंगामा, इंदौर में शो रोका गया
- Pathan Film की रिलीज को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध शुरु हो गया है.
- गुजरात के अहमदाबाद के कर्णावती इलाके के एक मॉल में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के प्रमोशन का विरोध किया.
- मध्य प्रदेश के इंदौर में फिल्म के विरोध के बाद पहला शो कैंसल कर दिया गया.
- ग्वालियर में भी पठान फिल्म का विरोध करने बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है.
10:53 January 25
भोपाल
अक्षय पात्र फाउंडेशन के मेगा किचन का शुभारंभ.
मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारंभ.
भोपाल के शाहपुरा में बना है किचन का सेटअप.
स्कूली बच्चों को मिलेगा गर्म मध्यान भोजन.
10:36 January 25
- ग्वालियर में पठान फिल्म का विरोध. बजरंग दल कर रहा है विरोध. एक रैली के रूप में पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता. जय श्री राम के लगाए नारे. फिल्म नहीं चलने की दी चेतावनी.
- बजरंग दल ने सड़क पर किया चक्का जाम. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पुलिस बल मौजूद. डीडी मॉल का किया घेराव. डीडी मॉल में संचालित होता है फन सिनेमा.
07:54 January 25
- मध्य प्रदेश कैबिनेट के बड़े फैसले. सरकार ने जुर्माने की राशि में संशोधन को मंजूरी दी.
- एंबुलेंस रोकी तो लगेगा 10 हजार रुपए जुर्माना. बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर 300 रुपए जुर्माना.
07:40 January 25
MP News Live
- देवास में 4 करोड़ की शराब जब्त.
- 4 करोड़ की 'बोतलों' पर जब चला रोड रोलर.
- आबकारी विभाग की जिले में बड़ी कार्रवाई.