मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE उज्जैन में RSS के आराधना भवन के गेट पर 4 गनमैन तैनात, मेटल डिटेक्टर भी लगाया

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Sep 24, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 10:37 PM IST

22:34 September 24

ग्वालियर में अपहरण और हत्या का आरोपी 24 घंटे के अंदर हुआ फिर फरार

  • ग्वालियर में अपहरण और हत्या का आरोपी 24 घंटे के अंदर हुआ फिर फरार.
  • नौ साल से नाम बदलकर दिल्ली रह रहा था आरोपी जयपाल बघेल.
  • बहोड़ापुर थाने में दर्ज है जयपाल के खिलाफ अपहरण और हत्या का मामला.
  • खुद को मरा बताकर आरोपी फर्जी दस्तावेजों के जरिए पहचान छुपाकर रहता था दिल्ली.
  • आरोपी के भागते हुए फुटेज सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद.
  • आरोपी कोटेश्वर स्थित कृष्ण मेमोरियल स्कूल में दस्तावेजों की पड़ताल के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा ले जाया गया था.

18:45 September 24

बडवानी भाजपा कार्यालय में शराब पीकर एक व्यक्ति ने मचाया उत्पात

  • बडवानी भाजपा कार्यालय में शराब पीकर एक व्यक्ति ने मचाया उत्पात.
  • टेबल कुर्सी तोड़ी कोतवाली थाना ने किया गिरफ्तार.

18:43 September 24

मोबाइल नेटवर्क कंपनी का एक कर्मचारी काम करते समय गड्ढे में दबा

  • मोबाइल नेटवर्क कंपनी का एक कर्मचारी काम करते समय गड्ढे में दबा.
  • राहत एवं बचाव कार्य जारी.
  • 1 घंटे से प्रशासन बचाव कार्य में लगा हुआ है.
  • गीली मिट्टी होने के कारण लगातार मिट्टी फिसल रही है.
  • एसडीएम दिनेश सिंह तोमर सहित पुलिस बल मौके पर मौजूद.
  • मजदूर को बचाने के लिए तमाम प्रकार के प्रयास किए.
  • इंदौर रोड नसरुल्लागंज की घटना.

17:21 September 24

आरएसएस के आराधना भवन के गेट पर 4 गनमैन तैनात

  • उज्जैन में आरएसएस के आराधना भवन के गेट पर 4 गनमैन तैनात.
  • मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया.
  • परिसर की सुरक्षा में 24 घंटे पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात.

14:43 September 24

तानसेन नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग

  • ग्वालियर तानसेन नगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्री में लगी आग.
  • एके इंटरप्राइजेज नामक फैक्ट्री में लगी है आग.
  • मौके पर पुलिस और दमकल वाहन मौजूद.
  • फिलहाल आग पर नहीं पाया जा सका है काबू.
  • आग लगने के कारणों का फिलहाल नहीं हुआ है खुलासा.
Last Updated : Sep 24, 2022, 10:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details