मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE महाकाल निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक की शिकायत, वीडी शर्मा का बयान, जब भी इतिहास बनता है तो कांग्रेस के पेट में दर्द होता है - भारत सिंह कुशवाहा ने कहा कोई बश्श

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Oct 21, 2022, 2:49 PM IST

Updated : Oct 21, 2022, 8:35 PM IST

20:33 October 21

महाकाल निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक की शिकायत

  • महाकाल निर्माण को लेकर कांग्रेस विधायक की शिकायत
  • बीजेपी अध्यक्ष बोले जब भी इतिहास बनता है, कांग्रेस के पेट में दर्द होता है

17:40 October 21

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के चप्पल छोड़ने को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष

  • ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के चप्पल छोड़ने को लेकर कांग्रेस का कटाक्ष
  • कांग्रेस ने ऊर्जा मंत्री के कदम को बताया नाटक नौटंकी.
  • कहा सरकार में उनकी नहीं चल पा रही तो मंत्री पद का करें त्याग.
  • ऊर्जा मंत्री ने सड़कों की बदहाल हालत को देखते हुए चप्पल त्यागने का किया है फैसला.

16:20 October 21

सिंगरौली में सांसद व विधायक का जमकर विरोध

  • सिंगरौली में सांसद व विधायक का जमकर विरोध
  • जनता ने रोका काफिला.
  • पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत से हटाया.
    आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जिले के गोरबी स्थित हनुमान मंदिर के ग्राउंड में कार्यक्रम में पहुंची थी सीधी सिंगरौली की सांसद रीति पाठक व चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह
  • जनता ने पूछे विकास कार्यों से जुड़े सवाल तो कार्यक्रम से निकलने लगे सांसद विधायक

16:00 October 21

1 करोड़ 10 लाख की सोने व्यापारी को चपत लगाने के मामले में 4 आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज

  • उज्जैन में 1 करोड़ 10 लाख की सोने व्यापारी को चपत लगाने के मामले में 4 आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज.
  • 1 फरार 3 गिरफ्त में जिनसे पुछताछ के लिए न्यायालय से ली जाएगी रिमांड.
  • थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने की पूरे मामले की पुष्टि.

15:37 October 21

ग्वालियर के तिघरा रोड पर पुलिस प्रशासन का गोदाम पर छापा

  • ग्वालियर के तिघरा रोड पर पुलिस प्रशासन का गोदाम पर छापा.
  • करीब 16 क्विंटल से ज्यादा मावा बरामद आयशर ट्रक भी जब्त.
  • ग्वालियर से भोपाल भेजा जा रहा था मावा.
  • तीन लोगों से पुलिस और प्रशासन भी पूछताछ जारी.
  • राम सिंह जबर सिंह और सोनू जैन के नाम आए सामने.
  • मिलावटी होने के संदेह में मावे के सैंपल भी लिए गए.

15:18 October 21

भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक जारी

  • भोपाल में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़ी बैठक जारी.
  • प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ले रहे बैठक.
  • हारी हुई 103 विधानसभा सीटों पर हो रहा चिंतन.

14:38 October 21

ETV भारत से बोले प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा

  • मुरैना जिले में अवैध फटाका फैक्ट्री में हुए विस्फ़ोट मामले में ETV भारत से बोले प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाहा
  • हादसे का दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
  • घटना बेहतर दुखद है,उच्च स्तर पर हम जांच करा रहे हैं.
  • जिले भर में जो भी अवैध फटाका फैक्ट्री संचालित हो रही हो उस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई करने के अधिकारियों को दिए निर्देश.
  • मंत्री कुशवाहा ने मृतकों के घर पहुंच शोक संवेदनाएं व्यक्त की है.
  • शासन से मिलने वाली हर संभव मदद का प्रभारी मंत्री ने दिलाया भरोसा.
  • मुख्यमंत्री की ओर से मृतकों के परिजनों को 2,2 लाख की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी
Last Updated : Oct 21, 2022, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details