- अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत का मान बढ़ाने वाली सौम्या तिवारी पहुंची भोपाल
- अंडर-19 वर्ल्डकप क्रिकेट में भारत को दिलाई थी शानदार जीत
- भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत
- खेल प्रेमियों ने ढोल नगाड़े बजाकर किया अपनी खुशी का इजहार
- बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी सहित राजनैतिक लोगों ने किया स्वागत
- भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर जीता था फायनल मैच
- सौम्या तिवारी ने भी किया था शानदार प्रदर्शन
- इंग्लैड की महिला टीम को 68 रन पर किया था आलआउट
Bhopal: अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत का मान बढ़ाने वाली सौम्या तिवारी पहुंची भोपाल, भव्य स्वागत - रीवा की न्यूज
22:13 February 02
अंडर-19 वर्ल्डकप में भारत का मान बढ़ाने वाली सौम्या तिवारी पहुंची भोपाल, भव्य स्वागत
13:34 February 02
- भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदला गया.
- इस्लाम नगर का नाम हुआ जगदीशपुर.
- 308 साल के बाद इस्लामनगर फिर हुआ जगदीशपुर.
- मध्य प्रदेश राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना.
- 30 साल से उठ रही थी नाम बदलने की मांग.
13:10 February 02
- शहडोल में अंधविश्वास में बच्ची की दर्दनाक मौत.
- 3 माह की बच्ची को 51 बार गर्म सलाखों से दागा.
- बच्ची को निमोनिया और सांस लेने में थी दिक्कत.
- सलाखों से दागकर उपचार का किया था दावा.
- सिंहपुर थाने के कठौतिया गांव का मामला.
11:54 February 02
भोपाल
- भोपाल में CM शिवराज सिंह और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की संयुक्त प्रेस वार्ता.
- केंद्र सरकार के बजट पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान.
- यह अमृत काल का पहला आम बजट है.
- पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का संकल्प लिया है.
- यह बजट आत्मनिर्भर भारत का बजट है.
- सभी वर्गों को सक्षम बनाने वाला बजट है.
08:12 February 02
निवाड़ी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती शराब की दुकानों को बंद करने की लिए चला रहे मुहिम की शुरुआत ओरछा से करेंगी. जहां मधुशाला में गौशाला की तर्ज पर शराब की दुकान के बाहर उनके द्वारा गायों को बांधा जाएगा. रात्रि में ही उनके समर्थकों के द्वारा शराब की दुकान के बाहर करीब 78 खूंटी गाड़ दिए गए थे.
06:42 February 02
-दिल्ली में शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक आज.
-दिल्ली में मप्र भवन का लोकार्पण आज 2 फरवरी को.
-चाणक्यपुरी दिल्ली में 150 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार है मध्य प्रदेश भवन.
-सीएम शिवराज आज करेंगे भवन का लोकार्पण.
-बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे.
06:25 February 02
दिल्ली में मप्र भवन का लोकार्पण आज
-सीएम शिवराज बोले-शक्तिशाली भारत के निर्माण का बजट है.
-बजट के लिए पीएम मोदी और वित्तमंत्री का जताया आभार.