- शिवराज की कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले .
- मध्य प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति पर कैबिनेट ने लगाई मुहर.
- प्रदेश में बंद किए जाएंगे सभी अहाते.
- सभी तरह के शैक्षणिक संस्थानों से शराब दुकान की दूरी को 50 मीटर से बढ़ाकर किया जाएगा 100 मीटर.
- सभी शॉप बार बंद कीए जा रहे हैं.
- मदिरा दुकानों में बैठ कर पीने की अनुमति नहीं होगी.
- शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित करने के प्रावधान कड़े किए जा रहे हैं.
- पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा शराब नीति को लेकर लगातार जताया जा रहा था विरोध.
MP News Live: कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले, नई आबकारी नीति पर लगी मुहर, MP में बंद होंगे सभी अहाते - mpcg 19 february news
20:39 February 19
शिवराज सरकार की कैबिनेट बैठक
17:45 February 19
श्योपुर में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटा
- श्योपुर में अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर ट्राली पलटा.
- घटना में तीन की मौत.
- 12 से ज्यादा गंभीर.
- महिला और बच्चों सहित 20 से 25 लोग थे ट्रॉली में सवार.
- सांड गांव भंडारे से लौट रहे थे सभी लोग.
- कैमरा कलां के बताए जा रहे है सभी ग्रामीण.
- रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का मामला
16:47 February 19
3 मार्च को अलीराजपुर जाएंगे पूर्व सीएम कमलनाथ
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अलीराजपुर जिले के उदयगढ़ में 3 मार्च को होने वाले भगोरिया मेले में करेंगे शिरकत, आदिवासियों को देंगे बधाई.
- कमलनाथ का कार्यक्रम हुआ तय.
- कमलनाथ दोपहर 12 बजे उदयगढ़ पहुंचेंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ भगोरिया मेले में ढोल / मांदल पर निकलने वाली गैर में शामिल होंगे.
15:49 February 19
धार में महसूस हुए भूकंप के झटके
- धार में महसूस हुए भूकंप के झटके.
- रिक्टर पैमाने पर 3.0 मापी गई तीव्रता.
- इंदौर से 150 किलोमीटर दूर था भूकंप का केंद्र
15:41 February 19
उज्जैन महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन साल में एक बार दोपहर में होती है बाबा महाकाल की भस्म आरती
- उज्जैन महाशिवरात्रि पर्व के दूसरे दिन साल में एक बार दोपहर में होती है बाबा महाकाल की भस्म आरती
15:40 February 19
ग्वालियर में गला घोंटकर महिला की हत्या
- ग्वालियर में गला घोंटकर महिला की हत्या.
- घर में मिला महिला का शव.
- मृतका का नाम है रीना भदौरिया.
- रीना किराए के मकान में तीन बच्चों और सुरेंद्र धाकड़ के साथ रहती है.
- रीना का पति दशरथ भदोरिया रहता है भिंड में.
- तीन बच्चों में रीना की एक बेटी और दो बेटे हैं.
- बेटी और बेटा गए हुए थे नानी के घर भिंड में.
- छोटा बेटा करता है फैक्ट्री में काम.
- रीना के शव को सबसे पहले छोटे बेटे ने देखा.
- पुलिस को दी सूचना.
- शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
- फॉरेंसिंक एक्सपर्ट ने किया शव का परीक्षण.
- रीना के शरीर पर मिले चोट के निशान.
- पुलिस ने बारीकी से की मामले की विवेचना शुरू.
- ग्वालियर थाना क्षेत्र के शील नगर की घटना.
15:36 February 19
डिंडौरी में पति पत्नी की नृशंस हत्या
- डिंडौरी में पति पत्नी की नृशंस हत्या.
- गांव से दूर झोपड़ी में रह कर झाड़ू बना कर बेचने वाले बहेलिया जाति के दंपति की नृशंस हत्या.
- कुल्हाड़ी जैसे धारदार हथियार से सिर सहित शरीर के अन्य भागों में अनेक वार कर की गई हत्या.
- सिटी कोतवाली क्षेत्र के घानामार गांव की घटना.
- मौके पर नगर निरीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे.
- हत्या का कारण अज्ञात.
- गांव में फैली सनसनी.
- मृतक छगना पारधी व उसकी पत्नी शांति बाई.
- जांच में जुटी सिटी कोतवाली पुलिस.
13:04 February 19
प्रसाद में ठंडाई पीने से बच्चे सहित एक सैकड़ा से अधिक लोग बीमार
शिवपुरी जिले के सिटी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर इलाके में बीती रात शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर पर बाटी गई ठंडाई के प्रसाद को पीने से एक सैकड़ा से अधिक लोग बीमार हो गए. महिला,पुरुष सहित बच्चे बीमार हो गए. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. वहीं कुछ ठीक होकर अपने घर की ओर चले गए हैं.
09:50 February 19
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 बजे राजा भोज एयरपोर्ट परिसर के सामने कैबिनेट के साथियों एवं नागरिकों के साथ पौधारोपण करेंगे.
09:48 February 19
जबलपुर
- श्रीराम महायज्ञ की पार्किंग में जमकर हुआ विवाद.
- भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष की क्षेत्रीय लोगों ने की जमकर पिटाई.
- जान बचाकर मौके से रवाना हुए पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल.
- भाजपा के ग्रामीण अध्यक्ष रहे शिव पटेल के बेटे को भी लाठियों से पीटा.
- माढ़ोताल के ग्राम आगासौद की घटना.
- दो पक्षों की मारपीट का वीडियो आया सामने.
- पार्किंग में गाड़ी न लगाने को लेकर हुआ था विवाद.
- माढ़ोताल थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट.
07:56 February 19
- सीएम शिवराज के पौधरोपण अभियान के 2 साल पूरे.
- 19 फरवरी 2021 को शुरु किया था पौधरोपण अभियान.
- सीएम दो सालों में लगा चुके हैं करीब 2,140 पौधे.
- इंदौर में आज विकास यात्रा के दौरान पौधरोपण किया जाएगा.
- अभियान के तहत 15 पौधे रोपे जाएंगे.
- पौधरोपण के दो साल पूरे होने पर मध्य प्रदेश में होंगे कार्यक्रम
- सीएम शिवराज लेंगे कैबिनेट बैठक
07:43 February 19
बागेश्वर धाम में सीएम शिवराज
छतरपुर में कन्या श्री हनुमंत कथा एवं 121 कन्या विवाह महोत्सव में शामिल हुए सीएम शिवराज, कहा बागेश्वर धाम ज्ञान, भक्ति और कर्म का त्रिवेणी संगम है. सीएम ने उज्जैन में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दीप प्रज्वलित कर "शिव ज्योति अर्पणम: 2023'' कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
07:19 February 19
News Flash 19 फरवरी 2023
नमस्कार, ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में मूल समाचार वितरित करता है. ताजा अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राजनीतिक हलचल से जुड़ी तमाम खबरों और विश्लेषण के लिए देखिए ETV- भारत