- सलकनपुर मंदिर में चोरी का खुलासा.
- विजयासन माता के मंदिर में हुई थी चोरी.
- 2 आरोपी गिरफ्तार व नोटों की दो बोरियां भी बरामद.
- कुछ और बोरियों की तलाश में जंगल में सर्चिंग जारी.
MP NEWS LIVE निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान, राहुल गांधी को कहा-संत - Singrauli accident
20:56 November 17
सलकनपुर मंदिर में चोरी का खुलासा
20:55 November 17
श्योपुर में जमीनी विवाद पर दो आरोपियों ने बुजुर्ग सहित 5 लोगों पर किया हमला
- श्योपुर में जमीनी विवाद पर दो आरोपियों ने बुजुर्ग सहित 5 लोगों पर किया हमला.
- लाठी - डंडों से किया हमला.
- विजयपुर एसडीएम और एसडीओपी के सरकारी आवासों के सामने जमकर की मारपीट.
- 15 से 20 मिनट तक लाठी-डंडों से की मारपीट.
- तमाशा देखती रही लोगों की भीड़.
- हमले में बुजुर्ग महिला सहित पांच लोग हुए घायल.
- शिकायत के बाद कार्रवाई में जुटी विजयपुर थाना पुलिस.
- मुरैना जिले के कोंड़ा गांव से आए दो आरोपियों ने की है मारपीट
18:58 November 17
निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान
- निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा का बयान.
- शेरा ने राहुल गांधी को कहा संत.
- शेरा ने 2024 में राहुल गांधी के पीएम बनने का भी दावा किया.
- भारत जोड़ो यात्रा के एमपी स्वागत की तैयारियों में जुटे शेरा.
18:57 November 17
- सिवनी में विक्की कहार हत्याकांड मामले में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ नगर बंद का आवाहन किया.
- नगर में रैली निकाली, जिसमें हजारों की संख्या में थाने में पहुंचकर थाना प्रभारी को हटाने की मांग की.
- इस दौरान पुलिस बल भी मस्तैद.
- गाेंगपा का विरोध प्रदर्शन अभी भी लगातार जारी.
- पुलिस प्रशासन एवं प्रदर्शनकारियों के साथ नहीं सुलझ पाई बातचीत
- कार्यकर्ताओं ने हाइवे जाम करने का लिया निर्णय
- पुलिस प्रशासन बड़ी संख्या में मौजूद nh-44 जबलपुर सिवनी मार्ग पर हुआ चक्का जाम.
- हजारों की संख्या में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया
18:56 November 17
14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
- जबलपुर के विद्या बाल निकेतन में 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या.
- तीन दिन पहले कोचिंग से लौटते समय किशोरी का हुआ था अपहरण.
- आशु यादव ने किया था किशोरी का अपहरण.
- किशोरी को दस्तयाब कर रखा गया था बाल निकेतन में.
- आज दोपहर किशोरी ने कमरे में लगाई फांसी.
- किशोरी की मौत के बाद परिजनों ने रांझी पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप.
- परिजनों का आरोप शिकायत के बावजूद भी समय रहते रांझी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई.
- सूचना पर पहुंची मदन महल पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
16:25 November 17
कमलनाथ के लिए केक लेकर जाने वाली कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगी है
- कमलनाथ के हनुमान जी की फोटो लगे केक काटने के मामले में नया मोड़
- कमलनाथ के लिए केक लेकर जाने वाली कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगी है.
- छिंदवाड़ा में केकेएफ फाउंडेशन की कीर्ति सुधांशु ने माफी मांगते हुए कहा- हम करने कुछ गए थे और हो कुछ और गया.
- हम आहत हैं, हम क्षमाप्रार्थी हैं. हमने बेवजह कमलनाथ को लोगों में मुद्दा बनाकर उछाल दिया.
- गलती हमारी भावनाओं में नहीं, गलती हमारी केक बनाने में थी.
15:37 November 17
गुना में BJP के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव का दौरा
- गुना में BJP के राष्ट्रीय महासचिव व मध्यप्रदेश के प्रभारी पी मुरलीधर राव का दौरा.
- भाजपा पदाधिकारियों के साथ मीटिंग.
- संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष वी डी शर्मा मौजूद.
- सांसद के पी यादव, ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पंचायत मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी रहेंगे मौजूद.
14:23 November 17
स्टाफ नर्स को अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर वाहन ने कुचला
- सिंगरौली में अस्पताल से घर लौट रहे स्टाफ नर्स को अवैध रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर वाहन ने कुचला.
- हुई दर्दनाक मौत.
- परिजनों ने किया चक्का जाम.