मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE 18 नवंबर से 3 दिवसीय जबलपुर दौरे पर मोहन भागवत, भोपाल में बिजनेसमैन की पत्नी के साथ मारपीट - Statement of cabinet minister Usha Thakur

mp news live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : Nov 16, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 8:01 PM IST

19:56 November 16

  • RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत 18 नवंबर को आएंगे जबलपुर.
  • महाकौशल प्रान्त के 3 दिवसीय दौरे पर आएंगे जबलपुर.
  • मोहन भागवत प्रबुद्धजन संगोष्ठी को करेंगे संबोधित.
  • संघ कार्यकर्ताओं के परिवारों से भी करेंगे मुलाकात.
  • बीजेपी नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी कर सकते हैं गोपनीय बैठक.
  • 2023 विधानसभा चुनाव के लिए अहम माना जा रहा है मोहन भागवत का दौरा.

16:07 November 16

  • भोपाल में बिजनेसमैन की पत्नी के साथ सहेली के पति ने की मारपीट
  • महिला पर शादी करने का बनाया दबाव.
  • महिला पर क्रिकेट बैट से किया हमला.
  • हमले में पीड़िता की पैर की हड्‌डी टूटी, कई जगह आई चोटें.
  • पीड़िता ने टीटी नगर थाने में दर्ज कराया मामला.
  • इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी दिये थे जांच के आदेश.

15:21 November 16

महू ब्रेकिंग

  • कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बड़ा बयान.
  • एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा, बलात्कार करने वाले को चौराहे पर फांसी दी जाए.
  • अपराधी अपराध समाज में करता है फांसी उसे जेल में होती है.
  • लोगों की भी याददाश्त कमजोर होती ही, घटना को भूल जाते हैं लोग.
  • ऐसे आरोपियों को तो चौराहे पर फांसी हो और इनका अंतिम संस्कार भी ना हो.
  • उषा ठाकुर ने कहा कि भाड़ में जाए मानव अधिकार.
  • ऐसे नर पिशाचों का कोई मानव अधिकार आयोग नहीं होता.

15:13 November 16

mp news live मोहन भागवत 18 नवंबर को आएंगे जबलपुर

  • शिवपुरी जिले हाईवे पर चलती ट्रैक्टर-ट्रॉली में लगी आग
  • आग लगने से मची अफरा-तफरी.
  • ढाबे पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई आगजनी की घटना.
  • कोटा झांसी फोरलेन हाईवे पर सुरवाया गांव के पास हुई घटना.
  • धान की पराली से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली में अचानक आग लगी.
  • ढाबा संचालक विवेक गुर्जर और ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू.
Last Updated : Nov 16, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details