मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS LIVE अमित शाह के दौरे पर 6 लोगों को लीगल नोटिस, धार 144 का पालन न होने पर नोटिस - sehore accident

mp breaking news
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Oct 15, 2022, 4:00 PM IST

Updated : Oct 15, 2022, 10:46 PM IST

22:44 October 15

कलेक्टर का आदेश और अमित शाह के दौरे का मामला

कलेक्टर का आदेश और अमित शाह के दौरे का मामला.

हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट ने मध्यप्रदेश शासन सहित 6 लोगों को भेजा लीगल नोटिस.

कलेक्टर द्वारा लगाई गई धारा 144 के आदेश का पालन ना होने पर भेजा लीगल नोटिस.

अधिवक्ता का तर्क 27 अक्टूबर तक लागू है धारा 144.

जब त्योहार की दृष्टि को देखते हुए कलेक्टर ने लागू की है धारा 144.

फिर कैसे भारतीय जनता पार्टी और शासन एक लाख लोगों की भीड़ इकट्ठा कर सकती है.

धारा 144 के नियमो को ताक पर रखा गया है.

धारा 144 के बीच कैसे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की अनुमति दी गई.

लीगल नोटिस के जरिए तत्काल कार्यक्रम को रद्द करने की रखी मांग.

कार्यक्रम की अनुमति रद्द न किए जाने पर सोमवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ में दायर करेंगे PIL(जनहित याचिका).

16 अक्टूबर को है केंद्रीय मंत्री अमित शाह का ग्वालियर दौरा,

18:22 October 15

राजधानी भोपाल में सुबह 9 बजे से आगामी सूचना तक बदली रहेगी ट्राफिक व्यवस्था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर राजधानी भोपाल में सुबह 9 बजे से आगामी सूचना तक बदली रहेगी ट्राफिक व्यवस्था

15:56 October 15

सीहोर के बुधनी में तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी

  • सीहोर के बुधनी में तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर मार दी.
  • टक्कर में महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
  • जानकारी के अनुसार भोपाल से नागपुर जा रही बस ने टीटीसी के गेट पर एक महिला को टक्कर मार दी.
  • तेज रफ्तार बस ने मारी स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर
  • महिला की हालत गंभीर भोपाल से नागपुर जा रही, घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

14:25 October 15

भोपाल आए फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपडे़

  • भोपाल आए फिल्म अभिनेता श्रेयस तलपडे़
  • एयरपोर्ट पर कर रहे अपनी फिल्म की शूटिंग.
  • अभिनेता श्रेयस तलपडे फिल्म में एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर निकलने के दे रहे शार्ट.
  • फिल्म का नाम करतम भुगतान.
Last Updated : Oct 15, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details