मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Live News: Satna: मैहर पहुंचे अमित शाह, मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की - भोपाल पॉलिटिकल न्यूज

mp live news
एमपी लाइव न्यूज

By

Published : Feb 24, 2023, 9:26 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 3:06 PM IST

14:56 February 24

Satna: मैहर पहुंचे अमित शाह, मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की

मैहर पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर से मैहर के मां शारदा देवी धाम पहुंच गये हैं. उनके साथ गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल, प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित बीजेपी के दिग्गज नेता मौजूद हैं. केंद्रीय मंत्री और सीएम सहित नेताओं ने मैहर माता के धाम पहुंचकर मां शारदा देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इसके बाद केंद्रीय मंत्री और सीएम मैहर सर्किट हाउस में लंच करेंगे. लंच के बाद वापस सतना एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे, जहां से वे शबरी माता जयंती के कोल जनजाति महाकुंभ में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे.

13:57 February 24

सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मैहर के लिए हुआ रवाना

  1. सीएम शिवराज और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मैहर के लिए हुआ रवाना
  2. केंद्रीय गृहमंत्री विंध्य को सौगात देने पहुंचेंगे सतना

12:53 February 24

ग्वालियर में राज्य बीमा निगम कार्यालय के बाबू को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार.

  1. ग्वालियर में राज्य बीमा निगम कार्यालय के बाबू को लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार.
  2. 5000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा.
  3. राज्य बीमा निगम कार्यालय में पदस्थ है बाबू शुभम गुप्ता.

12:29 February 24

सखेड़ा से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आयी बस लौटते समय पलटी

  1. बांसखेड़ा से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सतधारा आयी बस लौटते समय पलटी.
  2. कार्यक्रम के बाद वापस जाते समय लिंगा तिराहे पर हुआ हादसा.
  3. गलत दिशा से आकर हाइवे किनारे पर बने डिवाइडर से टकराकर बस पलटी.
  4. घटना में 2 लोगों की मौत, 3 गंभीर, जबकि 8 लोग सामान्य रूप से घायल.

10:38 February 24

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह पहुंचे महाकाल मंदिर

  1. उज्जैन महाकलेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे टीवी सीरियल और दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह.
  2. अनूप ने मंदिर के गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया.
  3. उन्होंने अपनी पहली जल्द ही रिलीज होने वाले हिंदी फिल्म के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया.

09:26 February 24

जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का होगा विस्तारीकरण

  1. जबलपुर जिला अस्पताल विक्टोरिया का होगा विस्तारीकरण.
  2. प्रदेश सरकार ने जबलपुर के लिए आवंटित की 50 करोड़ की राशि.
  3. जिला अस्पताल परिसर में ही बनेगा 225 बिस्तरों का नया अस्पताल.
  4. 6 मंजिला इमारत में होगी इलाज के लिए तमाम आधुनिक सुविधाएं.
  5. विस्तारीकरण के बाद जिला अस्पताल विक्टोरिया की बिस्तरों की संख्या बढ़कर होगी 500.

09:03 February 24

आज प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर

  1. आज प्रदेशभर के वकील हड़ताल पर.
  2. जिला बार एसोशिएन की 5 दिवसीय हड़ताल.
  3. हाईकोर्ट के आदेशों से वकीलों में नाराजगी.

07:13 February 24

live news

नमस्कार, ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में मूल समाचार वितरित करता है. ताजा अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राजनीतिक हलचल से जुड़ी तमाम खबरों और विश्लेषण के लिए देखिए ETV- भारत

Last Updated : Feb 24, 2023, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details