- मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की तबियत विकास यात्रा के दौरान खराब हुई. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हे एयरलिफ्ट किया जा रहा है.
- विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की तबियत बिगड़ने के साथ ही मौके पर प्राथमिक उपचार डॉक्टर्स की टीम ने दिया है.
- स्थिति खराब देख डॉक्टर्स की टीम स्पेशल प्लेन के जरिए विधानसभा अध्यक्ष को एयरलिफ्ट कर भोपाल ला रही है.
- अध्यक्ष को एयरलिफ्ट करने के लिए विमान में शिफ्ट किया जा चुका है और प्लेन टेकऑफ कर चुका है.
- रीवा के मनगवां में गिरीश गौतम विकास यात्रा में शामिल होने गए थे और इस दौरान यह स्थिति बनी.
MP Live News: एमपी विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम को एयरलिफ्ट कर भोपाल लाया जा रहा, रीवा में बिगड़ी तबियत - MP 21 FEBRUARY NEWS
15:44 February 21
रीवा: विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की तबियत बिगड़ी
11:35 February 21
देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर एनआईए की दबिश
- देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर एन आईए की दबिश.
- मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए छापेमारी.
- प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग.
- पंजाब,यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी.
- टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीकर गैंग का हाथ.
- सिद्धू मूसेवाले की हत्या में भी मध्यप्रदेश से हुई थी हथियारों की सप्लाई.
- 3 महीने पहले खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था.
- हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का किया इस्तेमाल, खुफिया एजेंसियों को मिला इनपुट.
- सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो भी लगे हाथ.
- सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की बिटकॉइन के माध्यम से भी हो रही फंडिंग.
10:11 February 21
बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर एफआईआर दर्ज
- बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर एफआईआर दर्ज.
- शादी समारोह में दलितों को पीटने, गाली-गलौज करने और कट्टा लहराने का आरोप.
- पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिगराम पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज.
09:17 February 21
उज्जैन के नागदा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड
- उज्जैन के नागदा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की रेड.
- दीपक नामक युवक के घर पर सर्चिंग.
- मामला कुख्यात आरोपी लारेंस विश्नोई से जुड़ा.
07:45 February 21
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना, शिवपुरी दौरे पर
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना, शिवपुरी दौरे पर
06:11 February 21
मध्यप्रदेश में आज सभी निकायों में धन्यवाद सभा का आयोजन
- मध्यप्रदेश में आज सभी निकायों में सीएम को दिया जाएगा धन्यवाद.
- सभी नगरीय निकायों में धन्यवाद सभा का होगा आयोजन.
- सभा में सभी जनप्रतिनिधि होंगे मौजूद.
- नई शराब नीति पर लिए गए फैसले को लेकर दिया जाएगा धन्यवाद.
06:09 February 21
live news
नमस्कार, ईटीवी भारत देश का सबसे भरोसेमंद समाचार ऐप है, जो 29 भारतीय राज्यों और 13 भारतीय भाषाओं के साथ अंग्रेजी में मूल समाचार वितरित करता है. ताजा अंतरराष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राजनीतिक हलचल से जुड़ी तमाम खबरों और विश्लेषण के लिए देखिए ETV- भारत