- महिला बिल को लेकर बोले शिवराज, आधी आबादी को न्याय मिला है, पीएम मोदी को हृदय से आभार
- लड़कियों के रेशियो को बढ़ाने का काम पहली बार एमपी में किया गया - शिवराज सिंह
- लाडली बहनों की राशि 3000 तक जायेगी, जन आशीर्वाद यात्रा का भरपूर आशीर्वाद मिला ,इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष को बधाई. जन आक्रोश में लठ, लाते चल रहे हैं.
- कमलनाथ यात्रा से गायब हैं, दिग्विजय सिंह तो पोस्टर्स से कहीं गुम हो गए हैं - शिवराज
- कमलनाथ ने बच्चो से लैपटॉप छीन लिए, संबल योजना बंद कर दी, पीएम आवास के पैसे भी नहीं दिए, गरीबों को मकान से वंचित कर दिया, इसलिए ये जन आक्रोश कमलनाथ को लेकर है - सीएम
- हमने जनता की सेवा की, इसलिए हमे आशीर्वाद मिल रहा है. जब सनातन अपमान होता है तो आप मौनी बन जाते हैं, आप चुप बैठ जाते हैं.
- महिला आरक्षण बिल पास हो गया है महिलाओं को पूरा स्थान मिलेगा, - शिवराज सिंह
- बीजेपी में पहले से ही महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा - वी डी शर्मा
MP News Live: पीएम मोदी आएंगे 25 सितंबर को मध्य प्रदेश, CM शिवराज ने पूछा- क्यों कमलनाथ और दिग्विजय जन-आक्रोश यात्रा से गायब हैं - मोदी का भोपाल दौरा
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Sep 23, 2023, 12:41 PM IST
|Updated : Sep 23, 2023, 1:28 PM IST
13:28 September 23
एमपी के मन में मोदी ही मोदी - नरेंद्र सिंह तोमर
12:55 September 23
12:52 September 23
- मप्र बीजेपी चुनाव प्रबंधन के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर बोले, जन आशीर्वाद यात्रा में जनता का अपार स्नेह मिला ,उसके लिए अध्यक्ष , केंद्रीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का आभार.
- 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जन्म दिन हैं, उसी दिन हम कार्यकर्ता महाकुंभ करने जा रहे हैं. महाकुंभ का संकल्प पूरा होगा और बीजेपी फिर से एमपी में सरकार बनाएगी.
- 2003 के बाद शिवराज सरकार ने प्रदेश को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है. दोनों सरकार मिलकर प्रदेश में अमूल चूल परिवर्तन कर रहे हैं.
12:43 September 23
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज की प्रेस वार्ता, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी साथ. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद.
- पांचों जन आशीर्वाद यात्रा का मकसद ये रहा कि 21 दिनों में 210 विधानसभा कवर की गई - वी डी शर्मा.
- यात्रा में सबका साथ सबका विश्वास मिला, अल्पसंख्यक समुदाय का समर्थन भी मिला इससे पता चलता है कि अल्पसंख्यक भी हमारे विकास के साथ हैं
- 2050 स्थानों पर बड़ी सभाएं हुई, इनमें 1 करोड़ लोगो तक हमने पहुंच बनाई.
- सदस्यता अभियान 23 लाख लोगो ने बीजेपी की सदस्यता ली है, मोदी के मन में एमपी अभियान में युवा भी खूब जुड़े.
- 65 प्रतिशत बहनों ने बीजेपी की सदस्यता ली.
- प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा का दावा- 15 महीने की सरकार ने बंटाधार कर दिया था ,हमने प्रदेश को स्वर्णिम बनाने का संकल्प लिया है
12:30 September 23
CM Shivraj PC Madhya Pradesh: कमलनाथ की चेतावनी, वल्लभ भवन में क्या हो रहा है वो सब देख रहे हैं.
विदिशा। नंदवाना के लालापुरा में राधा रानी के मंदिर पर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती. साल में एक बार ही खोलते हैं राधा रानी मंदिर के पट.
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे इंदौर. इंदौर पहुंचते ही कहा सर्दी बुखार होने के बावजूद आपकी सेवा में मै आया हु, इंदौर में कुछ कार्यक्रम हैं. मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है, यह चुनाव किसी पार्टी या उम्मीदवार का नहीं मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है. वल्लभ भवन को कुछ खास किस्म के लोगों का अड्डा बनने को लेकर कहा कि वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं सब दिखता है.