भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा गुजरात में सिलेंडर की कीमत और किसानों के कर्ज माफी संबंधी घोषणा पर कहा कि वह पहले भी घोषणा करते रहे हैं. राजस्थान में भी घोषणा की थी. नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि राजस्थान में कितने किसानों का कर्ज माफ हुआ. मध्यप्रदेश में भी कर्जमाफी की घोषणा की थी, लेकिन 10 दिन में किसी भी किसान का ₹2 लाख का कर्जा माफ नहीं हुआ. राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में घोषणा की थी कि 10 दिन में अगर कर्ज माफी नहीं हुई तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तो नहीं बदल पाए लेकिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जरूर बदल गए.
राहुल गांधी इच्छाधारी हिंदू हैं :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश में घोषणा की थी तो 2 सीटें ही ला पाए. इन बहन- भाई को जनता पूरी तरह से समझ चुकी है. राहुल गांधी 16 दिन की भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, महाकाल के दर्शन करेंगे. मध्य प्रदेश के चुनाव पर इस पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये चुनावी हिंदू है. इच्छाधारी हिंदू है. जब- जब चुनाव आते हैं, तब यह सब करने लगते हैं.