मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Jabalpur Bishop Raid EOW ने जबलपुर में बिशप पर कार्रवाई व अवैध संपत्ति की डिटेल्स CM शिवराज को दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने EOW सहित अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा जबलपुर स्थित बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप के घर पर की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी ली. अधिकारियों ने सारे तथ्य सीएम के सामने रखे. बता दें कि जबलपुर के बिशप के घर पर ईओडब्ल्यू ने छापेमारी की. बिशप पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई संस्थाओं का चेयरमैन बनकर करोड़ों की रकम की हेराफेरी करने का आरोप है. Jabalpur EOW Action, Raid Bishop house office, EOW gave details action CM, Bishop Illegal property Jabalpur

Jabalpur Bishop Raid  EOW
ईओडब्लू ने जबलपुर में बिशप पर

By

Published : Sep 9, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 2:46 PM IST

भोपाल।ईओडब्ल्यू को बिशप के बारे में शिकायत विनटेबल फादर हीरा नवल मसीह नागपुर द्वारा की गई थी. इसके बाद जब ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की तो बिशप के खिलाफ ट्रस्ट की संस्थाओं का दुरुपयोग, नाम परिवर्तित कर नई संस्थाओं का गठन, नई संस्थाओं के नाम से अवैधानिक कार्य, स्कूली संस्थाओं की फीस में गड़बड़ी, निजी कार्यों में ट्रस्ट की राशि का दुरुपयोग करने जैसे दस्तावेज मिले. इसके अतिरिक्त ट्रस्ट की लीज रिनुअल में धोखाधड़ी के साथ ही 7 करोड़ से अधिक का टैक्स न चुकाया जाने जैसे प्रकरण सामने आए.

जबलपुर में बिशप पर कार्रवाई व अवैध संपत्ति की डिटेल्स

क्या-क्या बरामद हुआ :अधिकारियों ने सीएम को बताया कि छापे में 17 संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज, 48 बैंक खाते, 1 करोड़ 65 लाख से अधिक नगद राशि, 18,352 यूएस डॉलर, 118 पाउंड सहित 8 चार पहिया वाहन बरामद हुए हैं. बड़े स्तर पर धोखाधड़ी सामने आई है. इस मामले की तीन स्तर पर जांच की जा रही है. छापेमारी में प्राप्त दस्तावेजों के आधार पर प्राप्त धन का उपयोग धर्मांतरण, अवैधानिक कार्य या गैरकानूनी कार्यों में तो नहीं हो रहा है, इसकी जांच ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन मिलकर करेगा

इन मामलों की होगी जांच :इसके साथ ही शासन द्वारा ट्रस्ट की संस्थाओं को जो जमीन लीज पर दी गई है. इनका उपयोग स्कूल, अस्पताल या धर्मार्थ के कार्यों में न होकर अन्य व्यवासायिक कार्यों में हो रहा है तो इसकी जांच ईओडब्ल्यू एवं जिला प्रशासन करेगा. कई ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिसमें ट्रस्ट की संस्थाओं के लीज संबंधी प्रकरण में धोखाधड़ी कर टैक्स नहीं चुकाने या नाम परिवर्तित कर दुरुपयोग होने या लीज नवीनीकरण में स्टांप ड्यूटी की धांधली की शिकायत आई है. इस बारे में भी ईओडब्ल्यू और जिला प्रशासन जांच करेगा.

करोड़ों की नगदी मिली थी :बता दें कि जबलपुर में बिशप के घर और दफ्तर पर जारी ईओडब्ल्यू की रेड में करोड़ों की नगदी मिलने और इसे गिनने के लिए स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता सहित अन्य मामलों के देशभर में एक सैकड़ा से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.

जबलपुर: EOW की RAID ईसाई धर्म गुरु के घर मिली करोड़ों की नगदी और विदेशी करेंसी, नोट गिनने मंगानी पड़ी मशीन

मंगानी पड़ी नोट गिनने की मशीन :करोड़ों की नगदी मिलने और इसे गिनने के लिए ईओडब्ल्यू को स्थानीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की टीम नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी. बिशप के घर पहुंचकर नोटों को गिनने का काम काफी देर तक चला. कल 1.65 करोड़ की नगदी गिनी जा चुकी थी. आगे की डिटेल्स आनी बाकी है. द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता सहित अन्य मामलों के देश भर में एक सैकड़ा से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें धोखाधड़ी, जालसाजी, रकम की हेराफेरी सहित जमीनों के लेने देन संबंधी मामले भी शामिल हैं.

Last Updated : Sep 9, 2022, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details