भोपाल।मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस विभिन्न समाजों को साधने में जुटी है. इसी दिशा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सिख समाज का सम्मेलन बुलाकर उनसे सच्चाई के साथ खड़े होने की अपील की है. सम्मेलन में सिख समाज ने कांग्रेस से चुनाव में पांच टिकट दिए जाने की मांग की है. सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रदेश में सिख समाज की करीब 9 फीसदी जनसंख्या है. इस लिहाज से समाज के मजबूत उम्मीदवार को चुनाव मैदान में उतारा जाए.
पांच सीटों पर जताई दावेदारी :सम्मेलन के दौरान सतना से आए सिख समाज के प्रतिनिधि प्रद्युम्न सिंह सलूजा ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि सिख समाज का जबलपुर, इंदौर, भोपाल, खंडवा, बुरहानपुर और महिदपुर सहित कई स्थानों पर अच्छी संख्या और प्रभाव है. इसके अलावा अशोकनगर जिले की मुंगावली, ग्वालियर, भिंड में भी समाज का असर है. इसलिए पार्टी सर्वे कराए और उन्हें टिकट दिया जाए. सम्मेलन में प्रदेशभर के सिख समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए. सम्मेलन में सिख समाज ने कांग्रेस सरकार के समय सिख समाज के लिए किए गए कामों पर कमलनाथ का आभार जताया.