मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP NEWS आज चार जिलों के दौरे पर रहेंगे CM शिवराज, निकायों के आम चुनाव की निर्वाचन आयुक्त करेंगे समीक्षा - सीएम शिवराज और वीडी शर्मा ओंकारेश्वर दौरा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चार जिलों के दौरे पर रहेंगे. सीएम और वीडी शर्मा 11:50 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे. जहां वे बैठक का उद्घाटन करेंगे. वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त नगरीय निकाय के आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे. CM Shivraj visit 4 districts, CM Shivraj and VD Sharma visit Omkareshwar, BJP Kisan Morcha State Working Committee meeting

CM Shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Sep 7, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Sep 7, 2022, 10:48 AM IST

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज खंडवा दौरे पर जाएंगे. खंडवा के ओंकारेश्वर में आज बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा बैठक का उद्घाटन करेंगे. सुबह 11:50 बजे मुख्यमंत्री और वीडी शर्मा ओंकारेश्वर पहुुंचेगे. इसके अलावा राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह आज नगरीय निकायों के आम चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. CM Shivraj visit 4 districts, CM Shivraj and VD Sharma visit Omkareshwar


सीएम के प्रमुख कार्यक्रम

सीएम शिवराज और वीडी शर्मा 4 जिलों के दौरे पर


खंडवा में किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में होंगे शामिल


सतना जिले में स्थानीय कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत.


पन्ना जिले के रैयासाता में स्थानीय कार्यक्रमों में होंगे शामिल.

PM मोदी के जन्मदिन से MP में चलेगा जनसेवा अभियान, CM ने मंत्रियों को दिए गांवों में रात बिताने के निर्देश


राज्य निर्वाचन आयुक्त करेंगे चुनाव तैयारियों की समीक्षा: राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह 7 सितम्बर को शाम 4 बजे से 46 नगरीय निकायों के आम निर्वाचन-2022 की तैयारियों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. समीक्षा में संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे. समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.( CM Shivraj visit 4 districts) (CM Shivraj and VD Sharma visit Omkareshwar) (BJP Kisan Morcha State Working Committee meeting) (अपडेट जारी)

Last Updated : Sep 7, 2022, 10:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details