भोपाल। सुनने-पढ़ने में कुछ अजीब लगेगा लेकिन लोगों के साथ पुलिस भी हैरान है.भला एक मधुमक्खी कैसे युवक की जान ले सकती है. मामला राजधानी के ग्रामीण थाना क्षेत्र बैरसिया का है जहां एक युवक के साथ ऐसा हुआ कि मधुमक्खी के चक्कर में उसकी जान चली गई. वैसे बहुत कम ही ऐसे मामले सुनने में आते हैं कि मधुमक्खी के काटने से किसी की मौत हो जाए. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है.
कैसे गई जान:राजधानी भोपाल से एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे क्योंकि यहां एक मधुमक्खी की वजह से युवक की जान चली गई. मानपुराचक गांव के रहने वाले 22 साल के हीरेंद्र सिंह ने खाना खाने के बाद रात के अंधरे में पानी पीया. उसके गिलास में एक मधुमक्खी थी जिसे वो शायद देख नहीं पाया और पानी के साथ वह उस मधुमक्खी को भी निगल गया लेकिन मधुमक्खी युवक के गले में जाकर फंस गई और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी.