मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या उमंग सिंघार को दिग्विजय सिंह करेंगे माफ, ट्विटर के जरिए मांगी माफी कहा उनका दिल बड़ा है... - Digvijay Singh forgive Umang Singhar

Umang Singhar apologized to Digvijay Singh: नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह से माफी मांग ली है.ट्विटर के जरिए माफी मांगने के बाद उन्होंने उनसे मुलाकात भी की और कहा कि उनका दिल बहुत बड़ा है.कांग्रेस विधायकों की समीक्षा बैठक में शामिल होने वे भोपाल पहुंचे थे.

MP News
समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा करते उमंग सिंघार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 8:57 PM IST

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस के विधायकों की समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के बाद उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा की.उन्होंने पुराने मामले को लेकर दिग्विजय सिंह से ट्विटर के जरिए माफी मांग ली है.वहीं उन्होंने दिग्विजय सिंह से मुलाकात भी की.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में समीक्षा:कांग्रेस के विधायकों की समीक्षा बैठक के बाद उमंग सिंघार ने कहा कि जीते हारे सभी उम्मीदवारों से चुनाव को लेकर लेकर रिपोर्ट मांगी गई है. इसके अलावा कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में भी इसकी समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी जब पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे तब उन्होंने कहा था कि देश में काला धन वापस आएगा लेकिन इस विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के काले धन का जमकर प्रयोग किया है.

भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन:मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी की करारी हार के बाद भोपाल से लेकर दिल्ली तक मंथन का दौर जारी है. पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली में हैं जहां हार के कारणों को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनकी चर्चा हुई है. जिसको लेकर कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक है. जिसमें सीडब्लूसी के मेम्बर शामिल हो रहे हैं. बैठक में हार की समीक्षा के साथ पार्टी को मजबूत करने पर चर्चा होगी. वहीं लोकसभा में किस तरह से जाना है इस पर भी विचार मंथन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:

दिग्विजय सिंह को लेकर क्या बोले सिंघार:पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से माफी मांगे जाने वाले ट्वीट को लेकर भी उन्होंने कहा कि हम एक ही परिवार के सदस्य हैं.गलती होती है मैने उनसे माफी मांग ली है और हमारे नेता दिग्विजय सिंह ने मुझे बड़ा दिल कर माफ कर दिया. उनसे पहले भी मेरे ना तो मतभेद थे ना मनभेद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details