भोपाल।विधानसभा घेराव करने के लिए एकत्रित हुए शिक्षकों को पुलिस ने भोपाल के बाहर ही नजरबंद कर दिया. इससे आक्रोशित सभी अध्यापक नारेबाजी करते रहे. पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति और समयमान वेतनमान की मांग को लेकर ये सभी मंगलवार को भोपाल में जुटे. भोपाल के पास सुखी सेवनिया और चोपड़ा गांव में इनके जमा होने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था. दोपहर 12 बजे ये सभी रैली निकालकर विधानसभा की ओर घेराव करने निकलना चाहते थे. लेकिन उसके पहले ही प्रशासन और पुलिस ने उन्हें रोक दिया.
पुलिस से झूमाझटकी :पुलिस के रोकने से आक्रोशित शिक्षक वहीं बैठ गए और नारेबाजी करने लगे. इस दौरान पुलिस से भी इनकी झूमाझटकी हुई. अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष भरत पटेल का कहना है कि सरकार बार-बार अध्यापकों के साथ छलावा कर रही है. मंगलवार को विधानसभा के घेराव और हड़ताल को लेकर भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने लेटर जारी कर दिया है. हड़ताल में शामिल शिक्षकों पर कार्रवाई की बात कही गई है.