भोपाल।मध्य प्रदेश के सभी संभागों में प्रदेश में संचालित योजनाओं को लेकर अब समीक्षा बैठक की जाएगी. प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन संभाग में समीक्षा बैठक के दौरान इसके निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जैन में जल्द ही कैबिनेट की बैठक होगी. बताया जा रहा है कि 14 जनवरी के बाद उज्जैन में कैबिनेट की बैठक हो सकती है. उधर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए हैं कि भ्रष्टाचार पर मजबूती से लगाम लगाई जाए .विभागों में जबरन वसूली बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
लंबित प्रोमशन जारी करने के आदेश: उज्जैन में सीएम मोहन यादव ने रविवार को पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारियों की बैठक ली. पुलिस विभाग की बैठक लेते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस में लंबित प्रमोशन के आदेश तुरंत जारी किए जाएं. डीजीपी को निर्देश देते हुए कहा कि इस पर जल्द अमल किया जाए.
जबरन वसूली की शिकायतों पर लें एक्शन:सीएम मोहन यादव ने कहा कि जबरन वसूली की शिकायत सामने आती है तो ऐसे सभी मामलों को संज्ञान में लें. और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होनी चाहिए. उन्होंने बैठक में शामिल कलेक्टरों से उनके जिले में चल रहे कामकाज की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षकों से उनके जिलों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की. साथ ही जिला पंचायत के सीईओ से भी उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली.