भोपाल। लाड़ली बहनों के भाई तो कभी बेटियों के मामा शिवराज अब पूर्व सीएम हो गए हैं और इन दिनों वह सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्विट कर सभी को चौंका रहे हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा वक्त तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया X के बायो में बदलाव किया है. इस बार उन्होंने ''भाई और मामा'' कैप्शन दिया है. इससे पहले भी शिवराज अपने प्रोफाइल को चेंज कर चुके हैं. अब जो एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शिवराज ट्रैक्टर चला रहे हैं.
शिवराज ने थामी ट्रैक्टर की स्टेयरिंग:सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किए गए वीडियो में वह ट्रैक्टर चलाते नजर आ रहे हैं. ट्रैक्टर पर उनके साथ दो लोग और बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. 28 सेंकड के इस वीडियो में शिवराज ने ट्रैक्टर में चाबी लगाकर उसे पहले स्टार्ट किया और फिर धीरे धीरे खेत में उसे चलाया. खेतों की जुताई के साथ उन्होंने चने की फसल के लिए बुवाई की.उनके साथ ट्रैक्टर पर सवार दो लोग शिवराज को बार बार कुछ बता रहे हैं और वे वैसा ही करते दिखाई दे रहे हैं.
ट्विट में क्या लिखा शिवराज ने: वीडियो के साथ शिवराज ने ट्विट भी किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि अपने मध्यप्रदेश की माटी सोना उगलती है...धरती माँ धन-धान्य से घरों को खुशहाल बना देती है. पसीने की कुछ बूँदों से माटी को नमन किया. आज खेतों की जुताई कर चने की बुआई की.