मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Rumors bomb flight भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप - बम की अफवाह से हड़कंप

भोपाल में इंडिगो की उड़ान में बम की सूचना से राजाभोज एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया. सुरक्षा जांच में बम की सूचना अफवाह निकली, लेकिन इससे उड़ान आधा घंटे की देरी से रवाना हो सकी. विमान में बम होने की सूचना इंडिगो की एक महिला कर्मचारी ने दी. मामले की जांच की जा रही है. Rumors bomb Indigo flight, Bhopal Rajabhoj airport, Rumors of bomb hadkamp

Rumors bomb Indigo flight Rajabhoj airport
इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप

By

Published : Sep 8, 2022, 2:05 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 2:19 PM IST

भोपाल।राजा भोज एयरपोर्ट पर गुरुवार सुबह 9.88 बजे के कंट्रोल रूम को इंडिगो की हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जाने वाली उड़ान में बम की सूचना मिली. इसके बाद कंट्रोल रूम से अलर्ट मैसेज जारी किया गया और जवानों को सतर्क रहने को कहा गया. सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गईं. एयरपोर्ट पर हड़कंप के बाद सुरक्षा एजेंसी ने जांच की. ये कोरी अफवाह निकली.

उज्जैन रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, एक -एक बोगी की सर्चिंग

यात्रियों को रोककर विमान की जांच :अलर्ट मैसेज जारी होने के दौरान हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री उतर चुके थे. भोपाल से आगरा जाने वाले यात्री विमान में सवार होने वाले थे. CISF ने तत्काल यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही रोक दिया और विमान की जांच शुरू कर दी. सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को रुकने को कहा गया. तत्काल विमान की जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली. Rumors bomb Indigo flight, Bhopal Rajabhoj airport, Rumors of bomb hadkamp

Last Updated : Sep 8, 2022, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details