भोपाल। जिस नेता की हर सुबह दर्जन भर से ज्यादा कैमरोंं के सामने प्रदेश और देश की घटनाओं पर बयान देने के साथ होती थी. उस नेता ने बीते दस दिन से कैमरों का मुंह नहीं देखा. जब मर्जी से चाहा तो बेशक बयान दिया लेकिन अब मीडिया से बातचीत पर खुद अघोषित पाबंदी लगा दी है. बात नरोत्तम मिश्रा की हो रही है.हाल ही में आए उनके वीडियो से उनकी नई भूमिका के कयास लगाए जा रहे हैं.उनका कहना है कि मैं लौट के आऊंगा.
इस शायरी के मायने क्या: डॉ नरोत्तम मिश्रा मध्यप्रदेश बीजेपी में ब्राम्हण वर्ग का सबसे बड़ा चेहरा हैं. 2018 में बीजेपी की खोई सत्ता 2020 में लौटा लाने के पीछे भी नरोत्तम मिश्रा की अहम भूमिका रही है.पर सवाल ये कि अब नरोत्तम मिश्रा की भूमिका क्या होगी. एमपी का मुख्यमंत्री बनने का सपना संजोए नरोत्तम के इस बयान में उनके मंसूबे सुनाई देते हैं. जिसमें वो कहते हैं समुद्र का पानी उतरे तो किनारा खाली देख के घर मत बना लेना..मैं लौट के आऊंगा...सवाल अब ये उठ रहे हैं कि नरोत्तम नई भूमिका में कहां जा रहे हैं.
दिल में लगी दतिया की हार,कौन खेवनहार:दतिया में मिली हार की टीस अब भी नरोत्तम के दिल में है. जिस समय बीजेपी बंपर वोटों से चुनाव जीती हो. जब कांग्रेस के दिग्गज धराशाई हुए हों. तब इस आंधी में नरोत्तम मिश्रा हार कैसे बर्दाश्त कर पाते भला. असल में अर्से बाद ये वो मौका था नरोत्तम मिश्रा बरसों से जिसकी प्रतीक्षा कर रहे थे. लेकिन जब बीजेपी की बंपर जीत हुई अठारह साल बाद एमपी में बीजेपी की सरकार की तस्वीर बदल गई. उस समय नरोत्तम फिलहाल तो किनारे खड़े होकर पॉवर गेम देख रहे हैं. हांलाकि जैसा वे खुद कह रहें हैं कि वे ज्यादा दिन किनारे रह नहीं सकते.