अब खुले में मांस नहीं बेच पाएंगे, भोपाल में नगर निगम ने दुकानें चिन्हित कर शुरू की कार्रवाई - एमपी न्यूज
Municipal Corporation action meat sell in open: खुले में मांस बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई के सीएम के आदेश के बाद राजधानी भोपाल में सख्ती दिखाई देने लगी है. नगर निगम अब तक 180 दुकानों की जांच कर चुका है.इनमें से 23 दुकानों को बंद करवा दिया गया है. कई दुकानों पर स्पॉट फाइन भी किया जा रहा है.
भोपाल। खुले में मांस बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू हो गई है. सीएम के आदेश का सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है. भोपाल नगर निगम ने समझाइश के बाद अब कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम ने पिछले दो दिनों से जारी इस कार्रवाई में अब तक ऐसी 23 दुकानों को बंद करवाया है इसके साथ ही लगभग 180 दुकानों की जांच की गई. कई दुकानों पर स्पॉट फाइन भी किया गया.
पुराने शहर में धड़ल्ले से कारोबार: मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी व्यक्ति या दुकानदार खुले में मांस और मछली आदि का विक्रय न करे. इसके बाद काफी व्यापारियों ने अपनी दुकानों को व्यवस्थित कर लिया है. उसके बाद भी भोपाल के पुराने शहर के काजीकेम्प, इतवारा, बुधवारा, पीरगेट, मोती मस्जिद, रॉयल मार्केट, लक्ष्मी टॉकीज, तलैया और जहांगीराबाद लालघाटी में अभी भी दुकानदार धड़ल्ले से अपना कारोबार कर रहे हैं. जिसके बाद भोपाल नगर निगम ने अब तेजी से इन पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
180 दुकानों की हुई जांच: भोपाल नगर निगम के जोनल अधिकारी लगातार अपने-अपने जोन में घूमकर इस तरह की दुकानों को चिन्हित कर रहे हैं जो आदेश आने के बाद भी अपनी दुकानों को व्यवस्थित नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही ऐसी दुकानों को भी चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने मांस विक्रय करने के लिए नगर निगम की वेटनरी शाखा से लाइसेंस नहीं लिया है और दुकान संचालित कर रहे हैं. नगर निगम ने पिछले दो दिनों से जारी इस कार्रवाई में अब तक ऐसी 23 दुकानों को बंद करवाया है इसके साथ ही लगभग 180 दुकानों की जांच की गई है. कई दुकानों पर 15 हजार रुपये का स्पॉट फाइन भी लगाया गया है.
कई दुकानों को हटाया गया:राजधानी में भानपुर ब्रिज के नीचे कई दुकानों में मांस विक्रय किया जा रहा था यहां नगर निगम के अधिकारी दिनेश पाल ने अतिक्रमण निरोधी दस्ते के साथ पहुंचकर कार्रवाई की. हालांकि दुकानदार इस कार्रवाई का विरोध कर रहे थे लेकिन निगम के अधिकारियों ने सख्ती के साथ वहां से कुछ दुकानें हटवा दीं तो कुछ को जब्त कर लिया.