भोपाल। एमपी के नए मंत्रिमंडल को लेकर 12 दिनों से बना ऊहापोह खत्म हो गया है. सूत्रों की मानें तो नए मंत्रिमंडल का गठन हो गया है. दिल्ली में हाईकमान ने इस पर अपनी मुहर लगा दी है. आज सोमवार यानि 25 दिसंबर को मंत्रिमंडल की राजभवन में शपथ होगी. बताया जा रहा कि दोपहर साढ़े 3 बजे शपथ का समय निर्धारित किया गया है. आपको बता दें कि एमपी में बीजेपी सरकार को बने 22 दिन हो चुके हैं.
चौंकाने वाला होगा मंत्रिमंडल:जिस तरह से मोदी ने इस बार नए चेहरे को सीएम घोषित किया है. उसी तरह से इस बार का मंत्रिमंडल भी चौंकाने वाला होगा और इसमें नए चेहरों का समावेश ज्यादा होगा. हालांकि ये कहा जा रहा है कि पुराने चेहरों को पार्टी नाराज नहीं करेगी और प्रदेश के बड़े दिग्गजों को कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि प्रदेश में नए चेहरों के साथ अनुभवी नेताओं का तालमेल देखने को मिल सकता है.
3 दिन लगातार चला मंथन:दिल्ली में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर हाईकमान के साथ तीन दिन मंथन चला. सत्ता संगठन के सूत्रों का कहना है कि टीम मोहन के ज्यादातर चेहरों को लेकर सहमति बन गई है. ये लगभग साफ है कि सांसद से विधायक बने नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.इस बार के मंत्रिमंडल में नए के साथ पुराने चेहरों का समावेश किया गया है.