भोपाल।कांग्रेस पार्टी ने कई राज्यों के प्रभारी बदलकर नई सर्जरी की है .कांग्रेस ने अपने सभी महासचिव के कामों में बदलाव किया है. एमपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला की जगह भंवर जितेंद्र सिंह को एमपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जितेंद्र सिंह अभी असम का प्रभार देख रहे हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जितेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था.
लोकसभा चुनाव से पहले बदले प्रभारी:लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन में कई बदलाव किए गए हैं. एमपी में विधानसभा चुनाव के पहले रणदीप सुरजेवाला को एमपी का प्रभारी बनाया था अब इन्हें कर्नाटक का प्रभारी बनाया गया है. अविनाश पांडे को यूपी कांग्रेस का प्रभारी बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में अब प्रियंका गांधी को यूपी की जिम्मेदारी नहीं मिली है. सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया गया है. पायलट को कुमारी शैलजा की जगह भेजा गया है.
कौन हैं जितेन्द्र सिंह: भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के करीबी और गांधी परिवार के खास माने जाते हैं. राजस्थान के अलवर से चुनाव जीतकर आए भंवर को यूपीए सरकार में मंत्री बनाया गया था.भंवर जितेंद्र सिंह फिलहाल असम के प्रदेश प्रभारी हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जितेंद्र सिंह को स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. कुछ माह पहले भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी की शादी हुई थी जिसमें शामिल होने के लिए राहुल और प्रियंका गांधी पहुंचे थे.