भोपाल। जमीयत उलेमा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी हारुन ने संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर के गरबे में एंट्री वाले बयान को लेकर कहा कि इस देश में हर धर्म के व्यक्ति को आज़ादी है कि जिसकी जहां मर्जी है वो वहां जाए. उन्होंने कहा कि सरकार तो सबकी होती है. उसे केवल किसी एक धर्म की पैरवी नहीं करनी चाहिए. हारून ने सवाल किया कि क्या मस्जिद देखने वाले किसी गैर मुस्लिम से नमाज़ पढ़वाई जाती है. फिर गरबे में जाने वाले किसी व्यक्ति के लिए दायरे क्यों खींचे जा रहे हैं.
तो फिर आजादी का क्या मतलब :उन्होंने कहा कि हिदू धर्म बदले तो लव जेहाद, मुस्लिम का बदले तो घर वापसी. हाजी हारून ने कहा कि एक खास चश्मे से देखा जा रहा है और उसी हिसाब से सब तय किया जा रहा है. एक तरफ कहा जाता है कि धर्मान्तरण पर रोक लगाई जाएगी. लेकिन वन वे ट्रैफिक करना चाहते हैं. अब ये तो मुल्क में हर व्यक्ति को मिली आजादी है कि वो जो मर्जी करना चाहे. लेकिन आलम ये है कि अगर मुस्लिम का मजहब बदला है तो वो घर वापसी है. हिंदू का बदला है तो लव जेहाद है.