मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर रेलवे प्रशासन की बड़ी तैयारी, पूरे देश से चलेंगी 1000 ट्रेनें - पूरे देश से चलेंगी 1000 ट्रेन

Inauguration of Ram temple 1000 trains run from all over country: 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. जिसके चलते देश भर से लाखों भक्त अयोध्या पहुंचेंगे.राम मंदिर के उद्घाटन और उसके बाद भी भक्तों को पहुंचाने के लिए रेलवे भी खास तैयारी में जुटा है. देश भर से 1000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है. इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और भव्य उद्घाटन के अगले 100 दिनों तक चलेगा.

mp news
अयोध्या पहुंचने के लिए पूरे देश से चलेंगी 1000 ट्रेनें

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 17, 2023, 10:38 PM IST

भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए रेलवे ने भी बड़ी तैयारी शुरू कर दी है. अयोध्या आने वाले राम भक्तों के लिए देश भर से 1000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की जा रही है. 22 जनवरी को अयोध्या में राममंदिर का उद्घाटन होना है जिसको लेकर देश भर से लाखों रामभक्त अयोध्या पहुंचेंगे. इन राम भक्तों को अयोध्या पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है.

1000 से ज्यादा विशेष ट्रेनें चलेंगी: 22 जनवरी 2024 ये वो तारीख है जब अयोध्या में भगवान रामलला मंदिर में विराजमान होंगे. एक तरफ जहां मंदिर निर्माण का काम अंतिम चरण में जोरशोर से चल रहा है वहीं इसके भव्य उद्घाटन की तैयारियां भी उतने ही जोरशोर से चल रहीं हैं. इसके चलते इस दिन को अधिक भव्य बनाने के लिए भारतीय रेलवे भक्तों के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 1000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाने जा रही है. इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और भव्य उद्घाटन के अगले 100 दिनों तक चलेगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को पवित्र शहर की यात्रा करवाई जा सके. ये विशेष ट्रेनें तीर्थयात्रियों के लिए दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, पुणे, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ और जम्मू सहित प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलेंगी.

स्टेशन का हो रहा कायाकल्प: अयोध्या रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट का काम दो चरणों में किया जा रहा है. 240 करोड़ रुपये की लागत के पहले चरण का काम इस साल 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इसमें स्टेशन की मौजूदा 5 हजार यात्रियों की क्षमता को बढ़ाकर एक लाख यात्री तक किया जा रहा है. ग्राउंड फ्लोर के अलावा स्टेशन पर दो और मंजिल बनाई गई हैं. फिलहाल स्टेशन पर 3 प्लेटफॉर्म की ही सुविधा है लेकिन 422 करोड़ रुपये के दूसरे चरण में निर्माण में इसे बढ़ाकर 6 प्लेटफॉर्म का किया जाएगा. ताकि यहां से अधिक से अधिक ट्रेनों का संचालन संभव हो सके.

खानपान की विशेष सुविधा: पर्यटन निगम और आईआरसीटीसी इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में अयोध्या आने वाले तीर्थयात्रियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाएं बढ़ाने की खास तैयारी में जुटे हैं. 24 घंटे खानपान सेवाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. मांग को पूरा करने के लिए कई नए खाद्य स्टाल स्थापित किए जाएंगे.

भगवान राम की जन्मभूमि की यात्रा करने के अलावा तीर्थयात्रियों को अब पवित्र सरयू नदी पर इलेक्ट्रिक कैटामारन (यॉट) पर सवारी का आनंद लेने का अवसर भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details