मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में 8 दिसंबर से शुरू होगा इज्तिमा, देश विदेश से शामिल होते हैं जायरीन,प्रशासन ने कीं ये व्यवस्थाएं - Muslims come from abroad

Ijtima start from 8 December in Bhopal: भोपाल में 8 दिसंबर से इज्तिमा शुरू होने जा रहा है.11 दिसंबर तक चलते वाले इस आयोजन में देश विदेश से जमातें शामिल होती हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबी भी शिरकत करते हैं.पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है.

MP News
भोपाल में 8 दिसम्बर से शुरू होगा इज्तिमा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Dec 5, 2023, 10:36 PM IST

भोपाल।राजधानी में इज्तिमा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. तबलीगी इज्तिमा हर साल की तरह इस साल भी 8 से 11 दिसंबर तक ईंटखेड़ी भोपाल में आयोजित होने जा रहा है.इस दौरान देश-विदेश से बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के साथ जमातें पहुंचती हैं.पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुटा है.

इज्तिमा का आयोजन:भोपाल में इज्तिमा का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी भव्य होगा. जिसमें देश के साथ-साथ विदेशों से भी लोग शामिल होने आते हैं. बड़ी संख्या में देश से भी लोग दुआ की नमाज में शामिल होने के लिए आते हैं जिसे लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. 8 से 11 दिसंबर तक ग्राम धासीपुरा ईटखेड़ी में आयोजन होगा. इज्तिमा में देश-प्रदेश से मुस्लिम धर्मावलंबियों की जमातें सम्मिलित होती हैं.

कलेक्टर ने दिए ये निर्देश:कलेक्टर आशीष सिंह ने इज्तिमा में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई है. आदेश के अनुसार आशुतोष शर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी इज्तिमा स्थल की व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभारी अधिकारी रहेगें. इनके सहयोग के लिये सहायक प्रभारी अधिकारी दिलीप कुमार चौरसिया प्रभारी तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हुजूर होंगे. सोनिया परिहार नायब तहसीलदार हुजूर और लोकेश चौहान प्रभारी नायब तहसीलदार इज्तिमा स्थल पर कन्ट्रोल रूम से समन्वय बनाकर इज्तिमा संबंधी व्यवस्थाओं को देखेंगे.

ये भी पढ़ें:

8 से 11 दिसंबर तक प्रथम, द्वितीय और तृतीय पारियों के सभी प्रभारी अधिकारी सम्पूर्ण परिसर एवं परिसर के आसपास पार्किंग और अन्य स्थल की समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में पुलिस एवं अन्य विभागों से आवश्यक समन्वय स्थापित कर व्यवस्था बनाएंगे.

Last Updated : Dec 5, 2023, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details