मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संभाग स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा का जिम्मा पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों के हवाले, जानिए किस संभाग का किसे मिला प्रभार - Know who got charge of which division

Police headquarters officers review division level crimes law and order: प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में सीएम डॉ मोहन यादव ने नए निर्देश जारी किए हैं. अब संभाग स्तर पर अपराधों और लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा का जिम्मा पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार के रूप में सौंपा गया है. सभी 10 संभाग का जिम्मा 10 सीनियर अधिकारियों को दिया गया है. who got charge of which division

mp news
पुलिस मुख्यालय, भोपाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 5:59 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था एवं पुलिस कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने नए निर्देश दिए हैं. अब पुलिस मुख्यालय के सीनियर अधिकारी ही संभाग स्तर पर लॉ एंड ऑर्डर की भी समीक्षा करेंगे. इन सभी अधिकारियों को अलग-अलग संभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके साथ ही ऐसे अधिकारी जो कि अपने कार्यों के प्रति उदासीन हैं उन पर मुख्यमंत्री की विशेष नजर है और ऐसे अधिकारियों को लगातार बदला जा रहा है.

गृह विभाग ने जारी किया आदेश:मुख्यमंत्री के निर्देश पर और उनकी अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद अब संभाग स्तर पर कानून व्यवस्था का जिम्मा पुलिस मुख्यालय में पदस्थ सीनियर अधिकारियों को सौंपा गया है. गृह विभाग ने एक आदेश जारी कर 10 अधिकारियों को संभाग स्तर पर अपराधों के साथ लॉ एंड ऑर्डर का अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया है.जिसमें अधिकतर अधिकारी ऐसे हैं जो कि लगातार फील्ड पर काम करते रहे हैं.

गृह विभाग द्वारा जारी किया गया आदेश
गृह विभाग द्वारा जारी किया गया आदेश

किस संभाग का किसे मिला प्रभार:

  • भोपाल संभाग-1990 बैच के अधिकारी विजय कटारिया अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रशासन पुलिस मुख्यालय को भोपाल संभाग का प्रभार दिया गया है.
  • नर्मदापुरम संभाग-1991 बैच के अधिकारी आलोक रंजन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय को नर्मदापुरम संंभाग का प्रभार दिया गया है.
  • ग्वालियर संभाग-1991 बैच की अधिकारी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव पुलिस महानिदेशक महिला अपराध पुलिस मुख्यालय को ग्वालियर संभाग का प्रभार दिया गया है.
  • शहडोल संभाग-1991 बैच के अधिकारी योगेश मुद्गल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय को शहडोल संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  • चंबल संभाग-1992 बैच के अधिकारी पवन श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सतर्कता पुलिस मुख्यालय को चंबल संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  • रीवा संभाग-1993 बैच के अधिकारी अनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कल्याण पुलिस मुख्यालय को रीवा संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  • सागर संभाग-1993 बैच के अधिकारी संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक चयन व भर्ती पुलिस मुख्यालय को सागर संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
  • जबलपुर संभाग-1995 बैच के अधिकारी चंचल शेखर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी पुलिस मुख्यालय को जबलपुर संभाग का प्रभार दिया गया है.
  • इंदौर संभाग-1995 बैच के अधिकारी जयदीप प्रसाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नारकोटिक्स पुलिस मुख्यालय को इंदौर का प्रभार दिया गया है.
  • उज्जैन संभाग- 1995 बैच के अधिकारी योगेश देशमुख अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक साइबर पुलिस मुख्यालय को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details