भोपाल। एमपी में आरोपियों की अब खैर नहीं. सीएम बनते ही डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में ही बदमाशों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. राजधानी में आज ही इसका एक्शन देखने मिला. बीजेपी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के घर को बुलडोजर से ढहा दिया गया.
क्या है मामला:मोहन यादव की सरकार बनते ही अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हो गई है. दरअसल पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के कार्यालय मंत्री देवेंद्र कुमार 5 दिसंबर और 6 दिसंबर की रात जब वह अपने घर की ओर जा रहे थे रास्ते में रोककर असलम, फारुख, समीर, शाहरुख और बिलाल ने उनके साथ गाली-गलौच की और जब उन्होंने इसका विरोध किया तब उन्होंने तलवार से देवेंद्र के ऊपर प्राण घातक हमला कर दिया था.जिसमें खुद को बचाते समय देवेंद्र की हथेली बुरी तरह से कट गई थी.
बमुश्किल बची देवेन्द्र की जान: इस पूरे घटनाक्रम के दौरान देवेंद्र का दोस्त स्वप्निल मौके पर पहुंचा था और उसने जब देवेंद्र को बचाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की थी और मौके से फरार हो गए थे. देवेंद्र के दोस्त स्वप्निल ने इस पूरे मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और इलाज के लिए देवेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.देवेंद्र के हाथ की दो बार सर्जरी की गई थी इसके बाद उसकी जान किसी प्रकार बचाई जा सकी थी.