भोपाल। मध्यप्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव का दौर जारी है. प्रदेश में कई जगहों पर रात और दिन के तापमान में अंतर देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के कई जिलो में रविवार से ही बादल छाने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कई जिलो में बारिश के साथ-साथ ओले गिरने की भी सम्भवना जताई गई है.इसके बाद तेज ठंड पड़ेगी.
कब तक रहेगा बारिश का दौर:मौसम विभाग ने अभी 29 नवंबर तक प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. माना जा रहा है कि इस वेदर सिस्टम के हटने के बाद जब बादल साफ होंगे उसके बाद प्रदेश में तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा.
क्यों बदला अचानक मौसम:विभाग के अनुसार अभी सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. अरब सागर में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है जिसका प्रभाव कल से ही प्रदेश के मौसम में दिखने लगा है और अब आज से अधिकांश जिलों में अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है. आज इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम और सागर संभाग के जिलों में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.