भोपाल।मध्यप्रदेश में जल्द ही एक बार फिर शराब के दाम बढ़ सकते हैं. शराब के दामों में यह बढ़ोत्तरी 10 से 15 फ़ीसदी तक हो सकती है. इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही नई आबकारी नीति तैयार करने में जुटी सरकार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नाराजगी भी दूर करने की कोशिश में जुटी है. सूत्रों के मुताबिक आबकारी विभाग जो नई नीति तैयार कर रहा है उसमें मंदिर, छात्रावास और स्कूल से 50 मीटर के दायरे में आने वाले शराब की सभी दुकानें और अहाते बंद करने की भी तैयारी की जा रही है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की नाराजगी और लगातार ट्विटर वॉर के बाद आबकारी विभाग नए साल में नई आबकारी नीति लागू करने की तैयार कर रहा है.
नई आबकारी नीति में क्या नया:आबकारी विभाग द्वारा तैयार की जा रही नई शराब नीति नए साल की शुरूआत में ही लागू की जा सकती है. जिसमें कुछ नए प्रावधान और नियम शामिल होंगे-
- पैदल दूरी की बजाय हवाई दूरी के आधार पर दी जाएंगी शराब दुकानें.
- एक चौथाई दुकानें हो सकती है बंद, आहते को भी बंद करने का प्रस्ताव.
- वैट 10 से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने की तैयारी.
- 10 से 15 फीसदी तक महंगी होगी शराब
उमा भारती की नाराजगी दूर करने की कोशिश:मप्र की शिवराज सरकार चुनावी साल में आबकारी नीति में बदलाव करने जा रही है. इसे पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की इस मुद्दे पर नाराजगी को दूर करने से जोड़कर देखा जा रहा है. प्रस्तावित नीति में शराब दुकानों को धार्मिक, शैक्षणिक संस्थाओं और छात्रावासों से 50 मीटर की हवाई (एरियल) दूरी पर खोलने की अनुमति दिए जाने का प्रस्ताव है, जबकि मौजूदा नीति में 50 मीटर की पैदल दूरी पर दुकानें खुली हुई हैं. यदि नया प्रस्ताव मान लिया जाता है, तो प्रदेशभर की मौजूदा करीब एक चौथाई यानी 800-900 दुकानें बंद हो जाएंगी. इन दुकानों को बंद किया जाए या अन्य स्थान पर शिफ्ट किया जाए, इसका फैसला मुख्यमंत्री को लेना है.