भोपाल।कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर मध्यप्रदेश में भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी गई है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार को नए कोविड वैरिएंट के संबंध में केंद्र से पत्र मिला है. इस संबंध में राज्य के सभी जिलों को निर्देश भेज दिए गए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि नए कोविड -19 मामलों की वर्तमान संख्या शून्य है. प्रदेश में कोरोना वायरस का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी शून्य है.
एमपी में 5 सक्रिय मरीज :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी 5 है. बता दें कि केंद्र सरकार के अलर्ट के बाद मध्यप्रदेश सरकार भी कोरोना को लेकर सतर्क हो गई है. राजधानी भोपाल में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कोरोना के नए वेरियंट पर सरकार की तैयारियों तथा दिशा-निर्देशों के बारे में भी जानकारी दी. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश भर से संक्रमण के 131 नए मामले सामने आए हैं, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3,408 हो गई है.