मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में शिवराज से बड़ी लकीर खींच पाएंगे मोहन के एक्शन, कौन बढ़ा सकता है मुश्किलें ? - MP News

Will Mohan Yadav supersede Shivraj Singh: मध्य प्रदेश के नये मुख्यमंत्री मोहन यादव बयानों से ज्यादा ऐक्शन में विश्वास रखने वाले दिख रहे हैं. ऐसे में क्या मोहन के ऐक्शन शिवराज से बड़ी लकीर खींचने में मध्य प्रदेश में कामयाब होंगे ?

Mohan Yadav in Action
मध्य प्रदेश के नये सीएम मोहन यादव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 14, 2023, 7:20 PM IST

भोपाल। तो क्या एमपी के नए सीएम डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेते ही अपनी बड़ी लकीर खींचनी शुरू कर दी है. लाउड स्पीकर पर कंट्रोल से लेकर मांस अंडे की दुकानों पर बैन तक मोहन यादव ने ये बताने में देर नहीं लगाई कि वो किस धारा के राजनेता हैं. शुरुआती फैसले ही ऐसे लिए कि धमक दूर तक सुनाई दे. शपथ लेने के 48 घंटे के भीतर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर चला कर बता दिया कि एमपी में अब मामा नहीं मोहन राज है....लेकिन हिंदी सिनेमा की तरह राजनीति में भी जरूरी नहीं कि जोर से बोले गए संवाद ही सुनाई दें. अब जहां कुछ कहा नहीं जाता उस अभिनय को परखा और सराहा जाता है. आम मतदाता ही नहीं एमपी में बीजेपी के तमाम नेताओं को हैरत में डालकर मुख्यमंत्री बनें डॉ. मोहन यादव क्या आगे भी इसी तरह अपने फैसलों से जनता को चौंकाएंगे..

ईश्वर की प्रार्थना में जुटे प्रदेश के मुखिया मोहन यादव

कितनी लंबी रेस के घोड़े मोहन... :बीजेपी ने एमपी में 18 वर्ष की सत्ता के बाद चेहरा बदला है. पूर्व सीएम शिवराज के लिए जनता की दीवानगी के वीडियो इसकी तस्दीक हैं. मोहन यादव के लिए परफार्मेंस प्रेशर के साथ बड़ी चुनौती ये भी है कि संघ के स्वयंसेवक को मुख्यमंत्री बनने के साथ एमपी में अपनी स्वीकार्यता भी बनानी है. उस शक्ल में कि ऐसी ही दीवानगी की तस्वीरें उनकी भी आएं और वो केवल मालवा से न हो.

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकरों पर रोक, मुख्यमंत्री बनने के बाद CM मोहन यादव का पहला एक्शन

उज्जैन के राजा के दर पर प्रदेश के मुखिया, बाबा महाकाल का लिया आशीर्वाद, पहली बार बिछाए गए रेड कार्पेट

वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश भटनागर कहते हैं- "आरएसएस की पृष्ठभूमि से आए नेता की वर्किंग ऐसी होती है. उनका एक्शन उनके शब्दों से ज्यादा लाउड होता है और इस नजरिए से देखिए तो संघ की पृष्ठभूमि से आए नए सीएम डॉ. मोहन यादव ने बयान कम दिए हैं लेकिन उनका एक्शन सुनाई और दिखाई दे रहा है."

कौन बढ़ाएगा मोहन की मुश्किलें ? :कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन के. के. मिश्रा कहते हैं "आप शपथ ग्रहण के बाद से लगातार बीजेपी से आ रही तस्वीरें देखिए. एक तरफ शिवराज सिंह चौहान अपने वीडियो और फोटो वायरल कर लगातार नीचे से ऊपर तक ये संदेश पहुंचा रहे हैं कि उनका जादू उतरना आसान नहीं, कि एमपी में उनके आगे बीजेपी राजनीति का सोच भी नहीं सकती. दूसरी तरफ सीएम की रेस में खड़े बाकी किलेदार हैं जो सकते में हैं. तो इस नजरिए से अगर आप देखें तो नए नवेले बीजेपी के मुख्यमंत्री के लिए एक आग का दरिया है और डूब के जाना है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details