भोपाल।नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल(NGT) में बीते कई साल से पेड़ कटाई को लेकर अलग अलग याचिकाएं लगाई गई थी, लेकिन इसमें सबसे तत्यपरक रिपोर्ट याचिकाकर्ता डॉ. सुभाष सी पांडेय ने प्रस्तुत की. इनकी रिपोर्ट में दिए गए तथ्यों को देखकर एनजीटी ने 6 फरवरी को सुनवाई की थी. सुनवाई के बाद गुरूवार देर रात में एक फैसला सामने आया. इसमें बताया गया कि भोपाल शहर में सरकारी जमीन पर लगाए गए 42 लाख पेड़ों को काटकर अतिक्रमण कर लिया गया है. इन अतिक्रमणों की विस्तृत रिपोर्ट मांगने के लिए एनजीटी ने नगरीय प्रशासन विभाग और नगर निगम को छह सप्ताह का समय दिया है. इसमें डीएफओ भोपाल और एमपी प्रदूषण नियंत्रण मंडल की संयुक्त टीम भी नगर निगम के साथ मिलकर छह सप्ताह में प्रतिवेदन तैयार करेगी. इस पूरे मामले में मप्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल को नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है.
अतिक्रमण रोकने की बजाय सीपीए कर दिया बंद:जिन पेड़ और पौधों को लेकर एनजीटी ने नोटिस दिया है, वे राजधानी परियोजना वन मंडल ने शहर में भोज वेटलैंड परियोजना के तहत लगाए गए थे. इसके तहत कुल 17.68 लाख पेड़ लगाए गए थे. इसके अलावा सामान्य वन मंडल यानी फॉरेस्ट भोपाल से द्वारा लगाए गए 6.47 लाख पेड़ और शहरी पौधारोपण के तहत लगाए गए 17.97 लाख पेड़ों की सुरक्षा और उनके रखरखाव की जिम्मेदारी सीपीए भोपाल की फॉरेस्ट डिवीजन को दी गई थी. लेकिन यह डिवीजन सुरक्षा करने में फेल हो गई और इन सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण हो गया. हद तो यह है कि अतिक्रमण हटाने को लेकर जब सीपीए की तरफ से नगर निगमू आयुक्त को एक पत्र 10 दिसंबर 2021 को भेजा गया तो उसके बाद ऐसे शहर में 692 इलाके चिह्नित भी कर लिए गए, जहां बड़े अस्पतालों, कार्पोरेटर्स और राजनेताओं ने अतिक्रमण करके रखा था, लेकिन इसे हटाया नहीं गया.