मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP गृहमंत्री बोले- कमलनाथ रखें यूनिफॉर्म सिविल कोड पर अपना पक्ष, राहुल गांधी को बताई भारत जोड़ने की ट्रिक.. - नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज

एमपी सीएम शिवराज सिंह ने समान नागरिक संहिता लागू किए जाने का समर्थन किया, इसके बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी इसका समर्थन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा है कि वे यूनिफॉर्म सिविल कोड (uniform civil code) के बारे में क्या राय रखते हैं, जनता के सामने अपना मत स्पष्ट करें. इसके अलावा मिश्रा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) पर भी सवाल खड़े किए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 10:52 AM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के चलते रोज नए विवाद सामने आ रहे हैं, अब जबकि कल मुख्यमंत्री ने स्वयं मध्यप्रदेश में समान नागरिक संहिता को लेकर कमेटी गठित करने की बात की है, उसके बाद लगातार लोगों की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. फिलहाल गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सामान्य नागरिक संहिता को लेकर राहुल गांधी पर सवाल खड़े किए है और मध्य प्रदेश के कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ से समान नागरिक संहिता पर अपना पक्ष रखने की बात कही है.

MP गृहमंत्री का राहुल गांधी से सवाल: मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी की यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि, " राहुल गांधी जी आपको समझना चाहिए कि हमारा भारत स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार और सुशांत सिंह जैसों के साथ पदयात्रा करने से नहीं जुड़ता, भारत जुड़ता है जब धारा 370 हटती है, CAA लागू होता है, तीन तलाक जैसी कुप्रथा खत्म की जाती है. आदरणीय आपके पूर्वजों ने तो बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान में जो उन्होंने समान नागरिक संहिता के लिए पुरजोर पैरवी की थी उसको भी लागू हो नहीं होने दिया है."

CM शिवराज का बड़ा ऐलान, MP में समान नागरिक संहिता कानून लाने की तैयारी, गठित होगी कमेटी

कॉमन सिविल कोड पर कमलनाथ रखें अपना पक्ष:गृहमंत्री मिश्रा कमलनाथ से कहा कि, "अब समय आ गया है कि देश की एकता और अखंडता के लिए समान नागरिक संहिता की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया जाए. सुप्रीम कोर्ट से जीती हुई शाहबानो को हराने वाले, राजनीतिक तुष्टीकरण की दृष्टि रखने वाले कुछ लोगों के पेट में दर्द जरूर हो सकता है, लेकिन मेरा कमलनाथ जी से आग्रह है कि वे कॉमन सिविल कोड (uniform civil code) पर अपना नजरिया जनता के सामने रखें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details