भोपाल। मध्यप्रदेश में 20 जनवरी को हुए 19 नगरीय निकायों का चुनाव परिणाम घोषित हो चुका है. सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना लगभग 1 बजे खत्म हुई. अंतिम परिणाम में 19 निकायों में से बीजेपी को 11और कांग्रेस को 8 निकायों में जीत मिली है. 5 जिलों के 19 निकायों में 20 जनवरी को 67 फीसदी वोट डाले थे. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के गृह नगर राघौगढ़ नगर पालिका के 24 वार्ड में से 16 पर कांग्रेस जीती तो वहीं 8 पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. इसके साथ ही पीथमपुर नगर पालिका में भी कांग्रेस विजयी रही.
कौन कहां जीता:बड़वानी में 14 पर बीजेपी और 10 पर कांग्रेस जीती. राघौगढ़ की 24 सीट में से 16 पर कांग्रेस 8 में बीजेपी विजयी. पीथमपुर में 29 वार्ड में से 17 पर कांग्रेस जीती तो 12 में बीजेपी. सेंधवा नगर पालिका 24 वार्ड में से 19 पर भाजपा 5 पर कांग्रेस जीती. राजगढ़ में कांग्रेस के 9 बीजेपी के 4 उम्मीदवार जीते. कांग्रेस के दिग्गज नेता बाला बच्चन के क्षेत्र में भाजपा जीती और कांग्रेस को मिली हार. राजपुर नगर परिषद में 11 पर बीजेपी 4 पर कांग्रेस जीती.
मनावर में 40 साल बाद कांग्रेस जीती, लेकिन परिषद गंवाई. 15 में से 9 पर बीजेपी विजय 6 पर कांग्रेस. वहीं खाद्य मंत्री बिसाहूलाल के गढ़ में निर्दलीय निर्णायक. अनूपपुर की जैतहरी नगर परिषद के सभी 15 वार्डों के रिजल्ट आए. यहां 7 वार्ड में भाजपा 6 पर कांग्रेस और दो पर निर्दलीय जीते.
वीडी बोले-विधानसभा भी हारेगी कांग्रेस: मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक इन चुनावों में धार में सबसे ज्यादा 65 फीसदी तो वहीं पीथमपुर में सबसे कम 59 फीसदी मतदान हुआ. 5 दिनों की 19 नगरीय निकायों के 343 वार्ड पर चुनाव हुए थे. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 19 नगरीय निकाय परिणाम पर दावा किया कि 19 में से 11 पर बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीती. 1 पर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी जीते. उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण की योजनाओं से जीते. वहीं दिग्विजय सिंह के गढ़ में बीजेपी ने सेंध लगाई है. वीडी ने कहा कि दिग्विजय सिंह के क्षेत्र राधौगढ़ में भी बीजेपी कामयाब हुई और 8 सीट पर बीजेपी जीती. राहुल गांधी की यात्रा के रूट पर आने वाले निकायों में बीजेपी जीती है. जीत पर वीडी शर्मा ने राहुल की यात्रा को फेल बताया. उन्होंने कहा कि देश विरोधी नारे लगाने के चलते कांग्रेस हारी है. वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी हारेगी.