मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Municipal Elections 2023: 19 निकायों के चुनाव का फैसला आज, 9 बजे से होगी मतगणना - 23 जनवरी को नगर पालिका चुनाव मतगणना

मध्यप्रदेश में सभी 19 निकायों की मतगणना सोमवार 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी. सोमवार को 19 नगरीय निकायों में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है

MP State Election Commission
एमपी राज्य निर्वाचन आयोग

By

Published : Jan 23, 2023, 6:15 AM IST

भोपाल। 19 निकायों में हुए मतदान के बाद अब राजनीतिक दलों की निगाहें मतगणना पर टिक गई हैं. इन सभी 19 निकायों की मतगणना सोमवार 23 जनवरी को सुबह 8 बजे से होगी. प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव भी हैं. इसके पहले निकायों की यह चुनाव हम माने जा रहे हैं. इन निकायों में कई दिग्गज नेताओं के गढ़ भी शामिल हैं.

सुबह 9 बजे से परिणाम की जानकारी शुरू होगी: राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया है कि सोमवार को 19 नगरीय निकायों में होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इन नगरीय निकायों में मतदान 20 जनवरी को हुआ था. मतगणना व निर्वाचन परिणामों की घोषणा सुबह 9 बजे से की जाएगी. सचिव राज्य निर्वाचन आयोग राकेश सिंह ने बताया है कि गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़-विजयपुर, बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा और धार जिले की धार, मनावर एवं पीथमपुर में मतगणना होगी. इसी तरह अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी, खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर, बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ और धार जिले की नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में भी मतगणना होगी. इन नगरीय निकायों में 343 वार्ड और 720 मतदान केन्द्र हैं. कुल 1144 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं.

MP Municipal Elections 2023: नगर पालिका चुनाव में दिग्गजों ने डाले वोट, मंत्री सिसोदिया की धमकी पर दिया जवाब

इसलिए अहम है यह चुनाव: विधानसभा चुनाव के पहले हो रहे इन नगरी निकाय में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंकी है. दोनों ही पार्टियों नगरी निकाय चुनाव में जीत दर्ज कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत दिखाना चाहती है. इंदौर संभाग की धार बड़वानी खंडवा जिले की नगर पालिका नगर परिषद शामिल है. इसके अलावा खंडवा और राघोगढ़ की नगरी निकाय भी शामिल है. जहां पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने खूब पसीना बहाया है. पिछले दिनों उनका एक विवादित वीडियो भी वायरल हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details